मोटर ट्राली से टकराई मालगाड़ी, बाल-बाल बचा हादसा

द्दश्रश्रस्त्रह्य ह्लह्मड्डद्बठ्ठ ष्श्रद्यद्यद्बद्गस्त्रद्गस्त्र द्दश्रश्रस्त्रह्य ह्लह्मड्डद्बठ्ठ ष्श्रद्यद्यद्बद्गस्त्रद्गस्त्र द्दश्रश्रस्त्रह्य ह्लह्मड्डद्बठ्ठ ष्श्रद्यद्यद्बद्गस्त्रद्गस्त्र द्दश्रश्रस्त्रह्य ह्लह्मड्डद्बठ्ठ ष्श्रद्यद्यद्बद्गस्त्रद्गस्त्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 10:19 PM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 10:19 PM (IST)
मोटर ट्राली से टकराई मालगाड़ी, बाल-बाल बचा हादसा
मोटर ट्राली से टकराई मालगाड़ी, बाल-बाल बचा हादसा

हरदोई : हरदोई-लखनऊ रेल मार्ग पर हरदोई रेलवे स्टेशन से पांच किलोमीटर दूर करना स्टेशन पर ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। शनिवार सुबह अप मार्ग पर हरदोई से लखनऊ की ओर जा रही मालगाड़ी करना स्टेशन से पहले पटरी किनारे रखी मोटर ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटर ट्राली काफी दूर जा गिरी, हालांकि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। चालक ने पहले ही मोटर ट्राली पटरी के निकट रखे होने पर मालगाड़ी की रफ्तार धीमी करने का प्रयास किया। स्टेशन पर मालगाड़ी को रोका गया। 20 मिनट के उपरांत मालगाड़ी लखनऊ की ओर रवाना हो गई।

रेलकर्मियों के अनुसार नियमित रूप से पटरी की जांच होने के उपरांत ठेकेदार ने पटरी किनारे मोटर ट्राली खड़ी कर दी। अप मार्ग पर हरदोई से लखनऊ की ओर जा रही मालगाड़ी ट्राली से टकरा गई, ट्राली दूर जाकर गिरी, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। स्टेशन अधीक्षक राजीव कुमार आर्या के अनुसार घटना के संबंध में उन्हें सिर्फ मालगाड़ी के मोटर ट्राली से टकराने की जानकारी है। उन्होंने बताया कि मालगाड़ी चालक को रेलवे ट्रैक किनारे मोटर ट्राली खड़ी दिखाई दी। चालक ने मालगाड़ी की रफ्तार धीमी करने का प्रयास किया, हालात स्पीड नियंत्रित हो गई थी। इसके बावजूद ट्राली मालगाड़ी से टकराकर दूर जाकर गिरी। उस समय ठेकेदार व कोई कर्मचारी मौजूद रहीं था। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि मोटर ट्राली हल्की होती है और साइड में रखी थी, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए 20 मिनट उपरांत मालगाड़ी को लखनऊ की ओर रवाना कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी