ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाई गई गांधी व शास्त्री जयंती

द्दड्डठ्ठस्त्रद्धद्ब ढ्डद्बह्मह्लद्ध ड्डठ्ठठ्ठद्ब1द्गह्मह्यड्डह्म4 द्दड्डठ्ठस्त्रद्धद्ब ढ्डद्बह्मह्लद्ध ड्डठ्ठठ्ठद्ब1द्गह्मह्यड्डह्म4

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 10:08 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 10:08 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाई गई गांधी व शास्त्री जयंती
ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाई गई गांधी व शास्त्री जयंती

हरदोई : ग्रामीण क्षेत्रों में गांधी व शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई। स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता और सिगल यूज पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अपील की गई।

मल्लावां में नगर पालिका परिसर से चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल जायसवाल, ईओ मुकेश निगम ने जागरूकता रैली को रवाना किया। कोतवाली में कोतवाल शिवशंकर सिंह, सीएचसी पर प्रभारी डॉ. अरविद मिश्रा, बीएन इंटर कालेज में प्राचार्य योगेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन अजय मुंशी ने कार्यालय पर, बीआरसी पर बीईओ ने गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण किया। पूर्व सांसद डॉ. अंजू बाला व पूर्व विधायक सतीश वर्मा ने सनासी कार्यालय पर दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया।

बिलग्राम में नगर पालिका की ओर से सदर बजार मे स्वच्छता अभियान चलाया गया। ईओ उमेश मिश्रा,बाबा मंशानाथ इंटर कालेज,आरएन इंटर कालेज मढि़या के बच्चों प्रतिभाग किया। सिटी पब्लिक इंटर कालेज मे पॉलीथिन के प्रयोग पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। तहसील, कोतवाली, सीएचसी,सरस्वती शिशु मंदिर, पं. जगन्नाथ प्रसाद इंटर कालेज में गांधी व शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए।

कोथावां में निधि मेमोरियल सरस्वती ज्ञान मंदिर में प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश तिवारी, भेंनगाव के विनोद सिंह, कोटपाल सिंह आदर्श इंटर कालेज अटिया के शिवशंकर वैश्य, प्रमोद वर्मा, रावतपुर जूनियर के कनौजिया, सेमरा कला के अजय सिंह, हर्रैया के कुलदीप मिश्रा, हत्याहरण प्राथमिक विद्यालय के कुलदीप सिंह सेंगर पुष्पांजलि अर्पित की।

सांडी में नगर पालिका परिषद कार्यालय पर अध्यक्ष बाबूराम, ईओ विद्यांचल ने गांधीजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। थाना परिसर में थानाध्यक्ष रामलखन, ब्लाक कार्यालय पर प्रमुख प्रतिनिधि पीके वर्मा, पीएचसी पर आशीष अग्रवाल, बीआरसी पर बीईओ राजेश चतुर्वेदी ने पुष्पाजंलि अर्पित की।

बघौली थाना परिसर में थाना प्रभारी फूलचंद सरोज, बघौली चौराहा चौकी पर प्रभारी भावना भारद्वाज, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य ओम प्रकाश मिश्रा, सुधीर, मनोज शुक्ला ने गांधी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की।

पचकोहरा में ब्राइट करियर पब्लिक स्कूल में प्रबंधक उदय वीर सिंह, कुंजन लाल कश्यप, विद्याधर व महेंद्र पाल वर्मा रैली में प्रतिभाग किया।

सवायजपुर तहसील में एसडीएम कपिल देव यादव ने गांधी और शास्त्री की फोटो पर माल्यार्पण किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। तहसीलदार मूसाराम थारू आदि मौजूद रहे।

माधौगंज में श्रीरामलाल सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रैली निकाली।तहसीलदार बिलग्राम अवनींद्र कुमार शुक्ला,प्रबंधक रजनीकांत सिंह, प्रधानाचार्य खुशबू उपाध्याय, ईओ डॉ. प्रकाश चन्द्र गोपालन आदि मौजूद रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष अनुराग मिश्र,फूलमती मां सरस्वती विद्या मंदिर इंटर में प्रधानाचार्य सतीश मिश्र ने गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया।

टोडरपुर में दो किलोमीटर वाक प्रतियोगिता में बीईओ आरपी त्रिपाठी आदि शामिल रहे। बेहटागोकुल थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक राकेश चंद्र आनंद, टोडरपुर ब्लॉक पर प्रमुख रामबाबू त्रिवेदी, बीडीओ ऋषि पाल सिंह, सीएचसी पर अधीक्षक डॉ. विपिन बहादुर ने गांधी व शास्त्री के चित्र पर मल्यार्पण किया।

शाहाबाद की ग्राम पंचायत हर्रई में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसडी जनता इंटर कॉलेज में प्रबंधक सत्यवीर शुक्ल, प्रधानाचार्य अवधेश मिश्रा, बीईओ शुचि गुप्ता ने गांधी व शास्त्री को याद किया।

chat bot
आपका साथी