चार श्रमिक एक्सप्रेस में हरदोई का नहीं निकला कोई यात्री

हरदोई में फंसे श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए भेजा जा रहा उनके घर।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 10:45 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 10:45 PM (IST)
चार श्रमिक एक्सप्रेस में हरदोई का नहीं निकला कोई यात्री
चार श्रमिक एक्सप्रेस में हरदोई का नहीं निकला कोई यात्री

हरदोई : श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से बाहर से आने वाले श्रमिकों के साथ अब जिले में फंसे श्रमिकों को भी भेजा जा रहा है। जिले से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बीस श्रमिकों को भेजा गया। वहीं लखनऊ मेल में दूसरे दिन 172 यात्रियों ने यात्रा की। रेल प्रशासन ने शारीरिक दूरी के नियम का यात्रियों से पालन कराया और सभी की थर्मल स्कैनिग की गई।

बुधवार की अल सुबह स्थानीय स्टेशन पर चार श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहुंचे। मगर उनमें से कोई भी यात्री उतारा नहीं गया। स्टेशन पर आने वाली गाजियाबाद से हावड़ा को जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 17 यात्रियों को बिठाया गया। वही गाजियाबाद से पटना जाने वाली ट्रेन में दो और जम्मू को जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक यात्री को बिठाया गया। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से स्थानीय स्टेशन पर कोई श्रमिक नहीं उतरे। वहीं स्पेशल सवारी ट्रेन में स्थानीय स्टेशन पर लखनऊ दिल्ली मेल का स्टापेज है। दूसरे दिन स्थानीय स्टेशन से 46 यात्री दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पर सवार हुए। वहीं 128 यात्री दिल्ली से आने वाली ट्रेन से उतरे। इनमें 91 को हरदोई उतरना था। वहीं 38 के पास लखनऊ तक का टिकट था। मगर वह बीच के स्टेशन क्षेत्र के रहने वाले थे। वह भी स्टेशन पर उतरे। सभी की जांच की गई और उनको होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया। हरदोई बोर्डिंग न होने पर यात्रा का नहीं मिलेगा मौका : सीएमआई अंबुज मिश्र ने बताया कि लखनऊ से दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल से जिन यात्रियों ने टिकट आरक्षित कराया है और उन्होंने हरदोई बोर्डिंग नहीं लिखा है। उनको स्थानीय स्टेशन से यात्रा का मौका नहीं मिलेगा। उनको संबंधित स्टेशन से ही ट्रेन में यात्रा की अनुमति दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी