छप्पर में आग से बच्ची की मौत, मां झुलसी

लोनार कोतवालरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली और एक को हिरासत में लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 11:11 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 11:11 PM (IST)
छप्पर में आग से बच्ची की मौत, मां झुलसी
छप्पर में आग से बच्ची की मौत, मां झुलसी

बावन : लोनार कोतवाली क्षेत्र के बकौरा गांव में शनिवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में छप्पर में आग लग गई। बालिका छप्पर के नीचे लेटी थी। आग की लपटे देख मां उसे बचाने दौड़ी। इस दौरान छप्पर बच्ची के ऊपर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई और मां गंभीर रूप से झुलस गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और पुलिस को सूचना दी। मृतका के पिता ने भूमि विवाद के चलते गांव के चार लोगों पर छप्पर में आग लगाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली और एक को हिरासत में लिया है।

बकौरा गांव निवासी कल्लू की सात वर्षीय पुत्री राधा छप्पर के नीचे सो रही थी। उन्होंने बताया कि सोनपाल से पट्टे की भूमि को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। शनिवार शाम सोनपाल, परमेश्वर, रामदास और अर्पित नशे में आए और गाली गलौज करने लगे, जिसका विरोध करने पर मारपीटा तथा सोनपाल ने छप्पर में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि उसकी पुत्री छप्पर के नीचे लेटी थी। आग की लपटे उठती देख उसकी पत्नी मुनीषा बेटी को बचाने दौड़ी। इसी बीच छप्पर गिर गया, जिसमें दबकर उसकी पुत्री की मौत हो गई और उसकी पत्नी झुलस गई। कल्लू की तहरीर पर पुलिस ने चारों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली और मुनीषा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया तथा बच्ची का पोस्टमार्टम कराया है। कोतवाल विनोद शर्मा ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का है। रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपित को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी