शोषण का वीडियो बनाकर जबरन शादी कराने में चार पर एफआइआर

शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में जीजा के घर आई युवती का पहले शारीरिक शोषण कर वीडियो बनाया और फिर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर शादी करा दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 09:38 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 09:38 PM (IST)
शोषण का वीडियो बनाकर जबरन शादी कराने में चार पर एफआइआर
शोषण का वीडियो बनाकर जबरन शादी कराने में चार पर एफआइआर

शाहाबाद : कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में जीजा के घर आई युवती का पहले शारीरिक शोषण कर वीडियो बनाया और फिर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर शादी करा दी। इसके बाद में मारपीट कर युवती को घर से निकाल दिया। पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों पर एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मैनपुरी के एक गांव की युवती शाहाबाद के एक गांव में बहन के पुत्र होने पर उसके घर 20 जनवरी को आई थी। आरोप है कि कुछ दिन के बाद युवती की बहन और बहनोई दवा लेने के लिए बाहर गए हुए थे। तभी गांव की एक महिला समेत तीन लोगों ने मिलकर कीर्ति कुमार से युवती का शारीरिक शोषण कराया और उसका वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी का दबाव बनाकर फर्जी आधार कार्ड बनवाया। 17 मार्च 2020 को युवती की शादी कीर्ति कुमार रावत से आर्य समाज से करवा दी। जबकि पीड़िता का कहना है वह शादी के समय नाबालिग थी। शादी की रात में उसने कीर्ति कुमार रावत को एक महिला के साथ अश्लीलता करते हुए देख लिया। जिसके बाद आरोपित ने उसे मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और घर से भगा दिया। इसके बाद वह किसी तरह अपने घर मैनपुरी गई और परिजनों को पूरी बात बताई। कोतवाल को शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई गई। रविवार को पुलिस ने पति समेत 4 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी