76 पर बिजली चोरी की एफआइआर, 53 के कनेक्शन काटे

हरदोई बिजली विभाग की ओर से शहर और ग्रामीण क्षेत्र में चलाए गए चेकिग अभियान बकाया जमा न करने पर 53 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए । वहीं बिजली चोरी के मामले में 76 के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 10:49 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 10:49 PM (IST)
76 पर बिजली चोरी की एफआइआर, 53 के कनेक्शन काटे
76 पर बिजली चोरी की एफआइआर, 53 के कनेक्शन काटे

हरदोई : बिजली विभाग की ओर से शहर और ग्रामीण क्षेत्र में चलाए गए चेकिग अभियान बकाया जमा न करने पर 53 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। वहीं बिजली चोरी के मामले में 76 के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई है। जिले के विद्युत वितरण खंड द्वितीय के तहत शहर और पोखरी, हरिहरपुर, बरुआरा,ककवाही में अभियान चलाया गया। अधिशाषी अभियंता वितरण खंड द्वितीय ओम प्रकाश ने बताया कि अभियान के दौरान 94 कनेक्शनों की जांच की गई। जांच में 17 बकाए में कनेक्शन कटे होने के बाद भी बिजली का उपभोग करते मिले। जिस पर 17 के खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं 18.64 लाख के 53 बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए । इसके अलावा उपभोक्ताओं से 8.23 लाख रुपये वसूले गए। बिजली विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान से बकाएदारों की नींद उड़ गई है।

पिहानी : विद्युत वितरण खंड शाहाबाद के उपखंड अधिकारी पिहानी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान चठिया में 23 लोगों के विरूद्ध बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। वहीं हरियावां में बीस और पिहानी में 16 लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई। उपखंड अधिकारी ने बताया कि अभियान लगातार जारी है। बिजली चोरी और बकाया जमा न करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी