रंगदारी मांगने व धमकी देने की एफआइआर दर्ज

हरदोई : संडीला के औद्योगिक क्षेत्र के ब्राइवेंट लेमिनेट्स कंपनी के मालिक से 20 लाख रुपये क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 10:12 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 10:12 PM (IST)
रंगदारी मांगने व धमकी देने की एफआइआर दर्ज
रंगदारी मांगने व धमकी देने की एफआइआर दर्ज

हरदोई : संडीला के औद्योगिक क्षेत्र के ब्राइवेंट लेमिनेट्स कंपनी के मालिक से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने व धमकी देने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कंपनी औद्योगिक क्षेत्र के फेज-2 में स्थित है। 10 जनवरी को कंपनी के एक कर्मचारी केशन के मोबाइल पर रात 8.30 बजे मोबाइल से धमकी देकर मालिक से बात कराने वरना बर्बाद करने की धमकी दी गई। धमकी के बाद केशन ने मालिक को सूचित किया। इसके बाद मालिक द्वारा 11 जनवरी की शाम जब मोबाइल पर बात की गई तो उसने मालिक से 20 लाख रुपये 48 घंटे के अंदर बताई गई जगह पर पहुंचाने को कहा। बाद में दो शर्त बताने की बात कही। बातचीत के दौरान उसने कहा कि वह माफिया है तथा रुपये न देने पर उसे बर्बाद कर देगा। दो दिनों के अंदर उसने मालिक को अन्य मोबाइल नंबरों से काल करके कई बार धमकी दी। रुपये पहुंचाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। कोतवाली में कंपनी के कर्मचारी मान ¨सह पुत्र बालू ¨सह निवासी झुंझुनू द्वारा मामला दर्ज कराया गया है।

chat bot
आपका साथी