बहन से प्रेम प्रसंग में दोस्त की गला रेतकर की थी हत्या

हरदोई : शहर के आशा नगर मुहल्ले में शुक्रवार को दिनदहाड़े युवक की हत्या करने वाले उसके दोस्त को पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 10:49 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 10:49 PM (IST)
बहन से प्रेम प्रसंग में दोस्त की गला रेतकर की थी हत्या
बहन से प्रेम प्रसंग में दोस्त की गला रेतकर की थी हत्या

हरदोई : शहर के आशा नगर मुहल्ले में शुक्रवार को दिनदहाड़े युवक की हत्या करने वाले उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बहन से प्रेम प्रसंग के चलते यह घटना हुई।

पिहानी चुंगी रद्धेपुरवा रोड निवासी मुकेश यादव पुत्र ज्ञानेंद्र यादव की शुक्रवार को दिनदहाड़े आशा नगर मुहल्ला के पास बाग में गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने कोतवाली शहर क्षेत्र के खगेश्वरपुरवा निवासी वसीम पुत्र रहीस को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वसीम और मुकेश के बीच गहरी दोस्ती थी और दोनों का घर में आना जाना भी था। इसी बीच मुकेश का वसीम की बहन से प्रेम प्रसंग हो गया। हालांकि कोई ऐसी बात नहीं थी और दोनों लोग टेलीफोन पर बातें करते थे, लेकिन वसीम को जानकारी लगी तो वह मुकेश से रंजिश मानने लगा। शुक्रवार की सुबह वसीम ने अपनी बहन को मुकेश से टेलीफोन पर बात करते देख लिया और उसके बाद उसने मन ही मन में पूरी कहानी बना ली। दोपहर बाद टेलीफोन कर मुकेश को हरिश्चंद्र की बगिया क पास बुलाया और वहीं पर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने वसीम के कब्जे से छुरा, मोबाइल, खून से सनी शर्ट बरामद कर ली। एसपी ने बताया कि वसीम के साथ कुछ और लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है उनकी भी तलाश की जा रही है।

पीछे से गला रेता और फिर दौड़ाकर मारा : वसीम ने मुकेश की हत्या का पूरा ताना-बाना बुन लिया था। उसने बताया कि टेलीफोन से म केश को बुलाने के बाद मुकेश बाग में ताश खेलने लगा और उसी बीच वह चाकू लेकर आया और पीछे से मुकेश का गला रेत दिया। मुकेश जान बचाकर भागा तो उसे दौड़ा कर पेट व सीने पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया जो लोग ताश खेल रहे थे वह सब भाग गए।

जागरण की आशंका फिर सच निकली

जागरण की आशंका एक बार फिर सच निकली। शहर के सनसनीखेज हत्याकांड में परिवारी जन पुरानी रंजिश, मुहल्ले के लोग जुआ का विवाद बता रहे थे। जागरण ने हत्या का कारण कुछ और ही माना था। खबर में भी पुरानी रंजिश, जुआ या फिर कुछ और दिया और वही सच निकला।

chat bot
आपका साथी