184 टीचरों ने अंग्रेजी से किया किनारा

द्गठ्ठद्दद्यद्बह्यद्ध द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गठ्ठद्दद्यद्बह्यद्ध द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गठ्ठद्दद्यद्बह्यद्ध द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 10:55 PM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 10:55 PM (IST)
184 टीचरों ने अंग्रेजी से किया किनारा
184 टीचरों ने अंग्रेजी से किया किनारा

हरदोई : जिले में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान करने के लिए आवेदन करने वाले 184 गुरु से शिक्षण कार्य से पूर्व ही डर गए और परीक्षा से किनारा कर लिया। परीक्षा में 746 में से 184 अनुपस्थित रहे।

शासन की ओर से परिषदीय विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की गई है। जिले में 297 प्राथमिक विद्यालय और 22 जूनियर हाई स्कूल का संचालन किया जा रहा है। प्रत्येक विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक और चार सहायक अध्यापक नियुक्ति किए जाने है। वर्तमान में 180 प्रधानाध्यापक ओर 541 सहायक अध्यापक के पद रिक्त चल रहे है। इन पदों पर शिक्षण कार्य के लिए परिषदीय शिक्षकों से आवेदन मांगें गए थे। अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण कार्य के लिए 741 शिक्षकों ने आवेदन किया था। जिनकी गुरुवार को जीआईसी में परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में 742 के सापेक्ष 562 शिक्षक की परीक्षा में शामिल हुए। 184 परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए। परीक्षा का बीएसए हेमंत राव ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन के उपरांत शिक्षकों की अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में तैनाती की जाएगी।

chat bot
आपका साथी