नए मतदाताओं के घर भेजा जा रहा चुनाव आयोग का पत्र

-पहचान पत्र के साथ वोटर गाइड और संकल्प पत्र जिले में 58465 हैं नए मतदाता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jan 2022 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jan 2022 10:59 PM (IST)
नए मतदाताओं के घर भेजा जा रहा चुनाव आयोग का पत्र
नए मतदाताओं के घर भेजा जा रहा चुनाव आयोग का पत्र

हरदोई: मतदान का फीसद बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने एक और नई पहल की है। नए मतदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए उनके घर पर आयोग मतदाता पहचान पत्र के साथ ही वोटर गाइड और शपथ पत्र भेजा जा रहा है, जिसमें उनका स्वागत करते हुए मतदान में प्रतिभाग करने की अपील की जा रही है। पहली बार बने 58,465 मतदाताओं से इसकी शुरुआत हुई है, फिर सभी मतदाताओं को भी जागरूक करने के लिए इसे भेजा जाएगा।

निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से तहसीलों और फिर वहां से मतदाताओं के पते पर रजिस्टर्ड डाक से पत्रक भेजा जा रहा है। उनके पहचान पत्र के साथ ही वोटर गाइड रखी गई है, जिसमें मतदाताओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना, जैसे मतदाता सूची में अपना नाम खोजने की वेबसाइट, मतदान केंद्र का पता कैसे लगाएं। चुनाव से जुड़े किसी सवाल की जानकारी कैसे लें आदि के साथ ही मतदान के दिन क्या करें। अपना कीमती वोट डालें आदि विस्तार से जानकारियां हैं और शपथ पत्र में मतदाता के नाम के साथ ही निर्वाचक द्वारा ली जाने वाली शपथ और अन्य जानकारियां हैं। सहायक जिला निर्वाचक अधिकारी बीएल भार्गव ने बताया कि मुख्यालय से सभी तहसीलों को पत्रक भेजे जा रहे हैं। जोकि वहां से नए मतदाताओं के घर जाएंगे और फिर अन्य मतदाताओं को भी यह भेजे जाएंगे। इस तरह चुनाव आयोग काफी सतर्क है। हर स्तर पर सावधानी बरती जा रही है। स्थानीय स्तर पर प्रशासन भी सचेत है।

किस विधान सभा क्षेत्र में कितने हैं नए मतदाता

विधान सभा क्षेत्र--------नेट बढ़े मतदाताओं की संख्या

सवायजपुर-------3,711

शाहाबाद---------5,912

हरदोई----------10,709

गोपामऊ---------10,228

सांडी------------9,045

बिलग्राम-मल्लावां------11,856

बालामऊ--------2,950

संडीला---------4,084

chat bot
आपका साथी