एचटी लाइन से छुई डबल डेकर बस, हादसा टला

पिहानी (हरदोई): अवैध रूप से संचालित हो रहीं डबल डेकर बस से पिहानी कोतवाली क्षेत्र में मं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 11:19 PM (IST)
एचटी लाइन से छुई डबल डेकर बस, हादसा टला
एचटी लाइन से छुई डबल डेकर बस, हादसा टला

पिहानी (हरदोई): अवैध रूप से संचालित हो रहीं डबल डेकर बस से पिहानी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम एक बड़ा हादसा होते बचा। एक वाहन को ओवरटेक करते समय बस सड़क किनारे हाईटेंशन लाइन में छू गई। तारों से ¨चगारी निकली, यह तो गनीमत रही कि चालक ने तुरंत बस को किनारे कर लिया नहीं तो बड़ी घटना हो जाती।

जिले के विभिन्न क्षेत्रों से रोजाना डबल डेकर बसें दिल्ली को संचालित होती हैं। उन्हीं बसों में एक पिहानी क्षेत्र से भी जाती है। रोजाना की तरह मंगलवार की शाम भी बस सवारियों को लेकर जा रही थी। जेबीगंज मार्ग पर कुंवरापुर के पास बस पहुंची ही थी। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार एक वाहन को ओवर टेक करने की कोशिश करते समय चालक ने बस सड़क के किनारे उतारी तो वह बिजली लाइन से छू गई। तेज आवाज से साथ ¨चगारी निकली। हालांकि कुछ ही सेकेंड में चालक ने बस किनारे कर ली। जिससे हादसा बच गया। यात्रियों को पता चला तो हड़कंप मच गया। फिर कुछ देर बात बस रवाना हो सकी। यह पहली घटना नहीं है, आए दिन ऐसे मामले आते रहते हैं लेकिन जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी