उद्यान एवं खाद्य रसद निदेशक ने अभिलेखों का किया निरीक्षण

हरदोई उद्यान एवं खाद्य रसद विभाग के निदेशक डॉक्टर एसबी शर्मा ने शुक्रवार को जिला उद्यान अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:05 AM (IST)
उद्यान एवं खाद्य रसद निदेशक ने अभिलेखों का किया निरीक्षण
उद्यान एवं खाद्य रसद निदेशक ने अभिलेखों का किया निरीक्षण

हरदोई : उद्यान एवं खाद्य रसद विभाग के निदेशक डॉक्टर एसबी शर्मा ने शुक्रवार को जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया और अभिलेख देखे। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को प्रवासी मजदूरों व किसानों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ देने को निर्देशित किया।

निदेशक ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत बागवानी के लक्ष््य पूर्ति की आए। ड्रिप व स्प्रिंकलर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री सूक्ष््म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के क्रियांवन की जानकारी ली। बताया कि उद्योगों को पुर्नजीवित करने और उद्यमियों को कारोबार में मदद करने के लिए उन्नयन योजना की शुरुआत की गई हैं। इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना, शाकभाजी समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की। इसके उपरांत अधिकारी व कर्मचारी के साथ बैठक की। इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार, हरिओम, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी