डेंगू ने ली एक और युवक की जान

स्त्रद्गठ्ठद्दह्वद्ग स्त्रद्गड्डह्लद्ध स्त्रद्गठ्ठद्दह्वद्ग स्त्रद्गड्डह्लद्ध स्त्रद्गठ्ठद्दह्वद्ग स्त्रद्गड्डह्लद्ध

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 09:42 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 09:42 PM (IST)
डेंगू ने ली एक और युवक की जान
डेंगू ने ली एक और युवक की जान

हरदोई: जिले में डेंगू जानलेवा बनता जा रहा है। शहर क्षेत्र में डेंगू से पीड़ित एक युवक की मौत हो गई। वहीं अब तक 192 लोग डेंगू के शिकार हो चुके हैं। जिनका इलाज निजी अस्पतालों में हो रहा है। डेंगू लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहा है लेकिन स्वास्थ्य महकमा इस ओर गंभीर नजर नहीं आ रहा है।

अभी तक डेंगू से लोग पीड़ित हो रहे थे, लेकिन अब डेंगू जानलेवा बनता जा रहा है। गुरुवार को डेंगू से अहिरोरी में एक महिला समेत दो की मौत हो गई थी। सोमवार शाम को शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला कौशलपुरी निवासी आशीष मिश्रा (38) की लखनऊ में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। चचेरे भाई आशू ने बताया कि आशीष के परिवार में दो पुत्री और पत्नी हैं। एक सप्ताह पूर्व आशीष को बुखार आया तो उन्होंने निजी अस्पताल में दिखाया, जहां डॉक्टर ने डेंगू की पुष्टि करते हुए लखनऊ रेफर कर दिया था। लखनऊ में एक सप्ताह से इलाज चल रहा था और सोमवार को उनकी मौत हो गई। वहीं एक माह पूर्व सांडी कस्बे के बघौली मार्ग निवासी जितेंद्र, अहिरोरी गांव निवासी मंजू और जावेद उर्फ मुन्ना की डेंगू से मौत हो चुकी है। डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को इनकी संख्या 192 पहुंच गई है। ग्राम पंचायत अधिकारी देखेंगे साफ-सफाई : शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में फैली गंदगी के कारण मच्छर का लार्वा पनप रहा है और लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। प्रशासन ने इसको गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत अधिकारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं। अब देखना है कि प्रशासन के निर्देशों को ग्राम पंचायत अधिकारी कितना गंभीरता से लेते हैं।

chat bot
आपका साथी