जिले में 379 के लिए गए सैंपल, रिपोर्ट का इंतजार

आरोग्य मोबाइल वैन के जरिए 150 लोगों के सैंपल लिए गए। मोबाइल वैन अस्पताल आने वाले लोगों और शहर के अलग-अलग स्थानों से सैंपल ले रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 11:55 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:07 AM (IST)
जिले में 379 के लिए गए सैंपल, रिपोर्ट का इंतजार
जिले में 379 के लिए गए सैंपल, रिपोर्ट का इंतजार

हरदोई : जिले के अलग-अलग कलेक्शन सेंटरों के साथ आरोग्य मोबाइल वैन भी शहर में सैंपल ले रही है। बुधवार को जिले में 379 के सैंपल लिए गए हैं। जिनकी जांच रिपोर्ट शुक्रवार तक आएगी।

सीएमओ डॉ. एसके रावत ने बताया कि आरोग्य मोबाइल वैन अस्पताल आने वाले लोगों और शहर के अलग-अलग स्थानों से सैंपल ले रही है। बुधवार को आरोग्य मोबाइल वैन ने 150 लोगों के सैंपल लिए। इसके साथ ही अस्पताल में 19, ट्रामा सेंटर में 12, शाहाबाद के आलमनगर में 68, संडीला में 940 हरपालपुर में 3, मलिहामऊ में 31 समेत 379 के सैंपल लेकर लखनऊ भेजे गए।

सफाई कर्मचारियों ने दिए सैंपल : संडीला के नगर पालिका ईओ वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 54 सफाई कर्मचारियों ने सीएचसी पहुंचकर सैंपल दिए है। इससे पूर्व 64 सफाई कर्मी अपनी जांच करा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी