योगी सरकार किसानों के प्रति उदासीन : लल्लू

ष्श्रठ्ठद्दह्मद्गह्यह्य ड्डद्यद्यद्गद्दड्डह्लद्बश्रठ्ठ ष्श्रठ्ठद्दह्मद्गह्यह्य ड्डद्यद्यद्गद्दड्डह्लद्बश्रठ्ठ ष्श्रठ्ठद्दह्मद्गह्यह्य ड्डद्यद्यद्गद्दड्डह्लद्बश्रठ्ठ ष्श्रठ्ठद्दह्मद्गह्यह्य ड्डद्यद्यद्गद्दड्डह्लद्बश्रठ्ठ ष्श्रठ्ठद्दह्मद्गह्यह्य ड्डद्यद्यद्गद्दड्डह्लद्बश्रठ्ठ ष्श्रठ्ठद्दह्मद्गह्यह्य ड्डद्यद्यद्गद्दड्डह्लद्बश्रठ्ठ ष्श्रठ्ठद्दह्मद्गह्यह्य ड्डद्यद्यद्गद्दड्डह्लद्बश्रठ्ठ ष्श्रठ्ठद्दह्मद्गह्यह्य ड्डद्यद्यद्गद्दड्डह्लद्बश्रठ्ठ ष्श्रठ्ठद्दह्मद्गह्यह्य ड्डद्यद्यद्गद्दड्डह्लद्बश्रठ्ठ ष्श्रठ्ठद्दह्मद्गह्यह्य ड्डद्यद्यद्गद्दड्डह्लद्बश्रठ्ठ ष्श्रठ्ठद्दह्मद्गह्यह्य ड्डद्यद्यद्गद्दड्डह्लद्बश्रठ्ठ ष्श्रठ्ठद्दह्मद्गह्यह्य ड्डद्यद्यद्गद्दड्डह्लद्बश्रठ्ठ ष्श्रठ्ठद्दह्मद्गह्यह्य ड्डद्यद्यद्गद्दड्डह्लद्बश्रठ्ठ ष्श्रठ्ठद्दह्मद्गह्यह्य ड्डद्यद्यद्गद्दड्डह्लद्बश्रठ्ठ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 10:46 PM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 10:46 PM (IST)
योगी सरकार किसानों के प्रति उदासीन : लल्लू
योगी सरकार किसानों के प्रति उदासीन : लल्लू

संडीला : कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ लल्लू ने शुक्रवार को किसान जनजागरण कार्यक्रम के अंतर्गत संडीला के ग्राम तिलोइया में किसानों का हाल जाना और उनसे समस्याओं से संबंधित प्रपत्र भी भरवाएं। उन्होंने प्रदेश सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। कहा कि गोवंश किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। प्रदेश सरकार को कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ की तरह बड़ी-बड़ी गोशालाएं बनवानी चाहिए और गोवंशों को उसमें रखा जाना चाहिए। जिससे किसानों की समस्या का स्थाई निदान हो सके।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का संदेश लेकर कार्यकर्ता किसान जनजागरण अभियान के माध्यम से चौपाल लगाकर किसानों की समस्याएं सुन रहे हैं और उनसे प्रपत्र भरवा रहे हैं। किसानों की समस्याओं के निदान को लेकर पार्टी वृहद आंदोलन चलाएंगी। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि किसानों को गोवंशों से निजात दिलाने के लिए स्थाई प्रबंध किया जाना चाहिए। खेतों की रखवाली करने वाले किसानों को भत्ता दिया जाए। किसान आयोग का गठन करने के साथ गेहूं का समर्थन मूल्य 3,200 रुपये/क्विटल किया जाना चाहिए। किसानों की समस्या का स्थाई निदान न होने पर पार्टी कार्यकर्ता वृहद आंदोलन चलाने को बाध्य होंगे। उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज प्रदेश में चोरी, हत्याएं हो रही है, लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। जिलाध्यक्ष आशीष सिंह, प्रदेश सचिव जीतलाल सरोज, अंशू अवस्थी, जमील अहमद अंसारी, अभिषेक पटेल, निर्भान यादव, इदरीश वारसी, नवरत्न द्विवेदी, रामसिंह लोधी, मुरारीलाल अर्कवंशी, अजय चौरसिया, मसीहुद्दीन, शुभम मिश्रा, मयंक दीक्षित, ओम प्रकाश मिश्रा, नसीम वारसी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी