ब्लैक बोर्ड पर लिखकर कराई जा रही नकल

कछौना : कछौना विकास खंड के कुछ विद्यालयों में शुक्रवार को पहली पारी में अंग्रेजी की पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 10:36 PM (IST)
ब्लैक बोर्ड पर लिखकर कराई जा रही नकल
ब्लैक बोर्ड पर लिखकर कराई जा रही नकल

कछौना : कछौना विकास खंड के कुछ विद्यालयों में शुक्रवार को पहली पारी में अंग्रेजी की परीक्षा में ही लापरवाही देखने को मिली। प्राथमिक विद्यालय कोठवा में सभी बच्चे झुंड लगा कर एक साथ नकल कर रहे थे। अध्यापक कुर्सी पर बैठे बातें कर रहे थे, वहीं अन्य कक्षाओं में ब्लैक बोर्ड पर लिखकर प्रश्न पत्र हल कराया जा रहा था।

दूसरे कक्ष में भी बेंचों पर बैठे छात्र पुस्तकें लेकर नकल कर लिख रहे थे। प्राथमिक विद्यालय दशहरा जहां अध्यापक छात्र पुस्तकों से देख कर प्रश्न पत्र हल कर रहे थे। शिक्षामित्र ओमकार वर्मा एक कक्षा में बैठे परीक्षा करा रहे थे। समय करीब 11.15 बजे प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर में नामांकित 52 में 40 छात्र अंग्रेजी का प्रश्न पत्र हल कर रहे थे। खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार मिश्र ने बताया कि उनके पास कोथावां का भी चार्ज है। इस वजह से कुछ विद्यालयों में अध्यापकों की मनमानी की शिकायत उन्हें मिली है। शीघ्र ही विद्यालयों के संबंध में कड़ी कार्रवाई करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की संस्तुति करेंगे।

chat bot
आपका साथी