गणेश महोत्सव में लगाया गया छप्पन भोग

हरदोई : सांडी में श्री सिद्धि विनायक महोत्सव समिति द्वारा बाबा कमलेश्वर नाथ महादेव मंदिर शतमठिय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 11:34 PM (IST)
गणेश महोत्सव में लगाया गया छप्पन भोग
गणेश महोत्सव में लगाया गया छप्पन भोग

हरदोई : सांडी में श्री सिद्धि विनायक महोत्सव समिति द्वारा बाबा कमलेश्वर नाथ महादेव मंदिर शतमठिया में चल रहे द्वितीय गणेश महोत्सव के छठें दिन शाम की आरती के पश्चात गणपति बप्पा को अलग-अलग पकवानों से निर्मित छप्पन भोग लगाया गया।

कार्यक्रम के दौरान सुदामा चरित्र, पागल बाबा की झांकी, महाकालेश्वर, बाबा भोले नाथ की आकर्षक झांकी, श्मशान में बाबा भोले नाथ के साथ जलते हुए मुर्दे वाली अघोरी नृत्य की झांकी प्रस्तुत की गई। जिसकी आए हुए श्रद्धालुओं द्वारा काफी प्रशंसा की गई। मां शारदे ग्रुप द्वारा और भी सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई। इस मौके पर राजेश चंद्र पाठक, डा. पंकज त्रिवेदी, अनुराग कुशवाहा, कपिल गुप्ता, निखिल अग्निहोत्री, डा. नीर्पेन विश्वास, अमित राजपूत, वैभव पाठक व दीपक पाठक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।। गणेश प्रतिमा का हुआ विसर्जन : पाली के मुहल्ला खाराकुआं के भूदर वाली मठिया (दुर्गा मंदिर) पर बीते एक सप्ताह से मनाए जा रहे गणेश महोत्सव का समापन गर्रा नदी में मूर्ति विसर्जन के साथ हो गया। गुरुवार दोपहर गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा की शुरुआत ढोल नगाड़ों व डीजे की धुनों के बीच मंदिर परिसर से हुई। राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती आदि तमाम झांकी विसर्जन यात्रा में चार चांद लगा रही थीं। खाराकुआं मुहल्ले से सुलह सराय, बेनीगंज, पटियानीम, सरायसैफ होते हुए यात्रा गर्रा पुल पर पहुंची, जहां नम आंखों से श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा को विदाई दी। यात्रा के दौरान युवक गुलाल-अबीर उड़ा कर नाचते रहे।

chat bot
आपका साथी