भाकियू जिलाध्यक्ष समेत 300 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

हरदोई : संडीला में भाकियू (अवध) द्वारा गुरुवार को सड़क जाम करने के मामले में जिला प्रशासन ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 09:08 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 09:08 PM (IST)
भाकियू जिलाध्यक्ष समेत 300 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
भाकियू जिलाध्यक्ष समेत 300 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

हरदोई : संडीला में भाकियू (अवध) द्वारा गुरुवार को सड़क जाम करने के मामले में जिला प्रशासन ने जिलाध्यक्ष व चार अन्य समेत 300 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गुरुवार को यूनियन के अध्यक्ष कदीर पहलवान के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ताओं ने नई तहसील के सामने मार्ग जाम कर दिया था। हाईवे जाम होने के कारण कई एंबुलेंस और दोपहिया वाहनों को भी निकलने नहीं दिया गया। उप जिलाधिकारी उदयभान ¨सह के आश्वासन के बाद जाम खुला था। हाईवे जाम करने के मामले को प्रशासन ने सख्ती से लिया है। पुलिस ने उपनिरीक्षक कप्तान ¨सह की तहरीर पर यूनियन के जिलाध्यक्ष, मुन्ना प्रधान चौधरी, फुरकान चौधरी, नदीम मंसूरी व नदीम के पिता सहित 300 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी