बसपा नेता पर 96 लाख रुपये हड़पने का आरोप, एफआइआर दर्ज

हरदोई : शाहाबाद नगर के मुहल्ला चौक निवासी प्रेम कृष्ण गुप्ता ने गाजियाबाद के बसपा नेता विजय र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 10:31 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 10:31 PM (IST)
बसपा नेता पर 96 लाख रुपये हड़पने का आरोप, एफआइआर दर्ज
बसपा नेता पर 96 लाख रुपये हड़पने का आरोप, एफआइआर दर्ज

हरदोई : शाहाबाद नगर के मुहल्ला चौक निवासी प्रेम कृष्ण गुप्ता ने गाजियाबाद के बसपा नेता विजय राज के विरुद्ध 96 लाख 20 हजार रुपये हड़प लेने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।

चौक निवासी प्रेम कृष्ण गुप्ता ने बताया कि गाजियाबाद के गली नंबर 8 भीम नगर बाईपास रोड निवासी बसपा नेता विजयराज से उनके मधुर संबंध थे और परिवारजनों का भी आना जाना था। आरोप है कि दिल्ली में व्यापार करने के लिए पहली बार विजय राज ने उससे 28 लाख 70 हजार रुपये हड़प लिए। यह रकम उसने अपनी दुकान और मकान बेचकर दी थी। उसके बाद भी जब व्यापार नहीं किया गया तो दोनों के मध्य संबंध खराब हो गए। वर्ष 2018 में दोनों के मध्य फिर गिले शिकवे दूर कर दोस्ती हो गई। जैसा कि प्रेम कृष्ण गुप्ता का कहना है। इस बार भी विजय राज ने पेट्रोल पंप और मिनरल वाटर प्लांट लगाने के लिए उससे कहा। शाहाबाद में स्थित उसने कई दुकानें बेंच दीं और 54 लाख रुपये खुद ले लिए। इसके अलावा चेकों और एटीएम के माध्यम से भी उसके खाते से रुपया निकाला गया। यही नहीं बसपा नेता ने स्टांप पेपर पर भी प्रेम कृष्ण के हस्ताक्षर करा लिए और कोई व्यापार नहीं किया। जब प्रेम कृष्ण ने अपने रुपये मांगे तो नवंबर 2018 में विजय राज ने उसे गाजियाबाद स्थित अपने घर से भगा दिया और बीवी बच्चों को भी जान से मार डालने की धमकी दी। पूरे मामले की शिकायत एसपी से की गई। इसके बाद क्षेत्राधिकारी ने जांच पड़ताल के उपरांत पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। कोतवाल दीनानाथ मिश्र ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी