वरुण बेवरीज के ठेकेदार व अधिकारियों सहित पांच पर मुकदमा

हरदोई : वरुण बेवरीज के ठेकेदार सहित पांच लोगों के खिलाफ गिट्टी, डस्ट, जनरेटर आदि का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Dec 2018 10:31 PM (IST) Updated:Sat, 22 Dec 2018 10:31 PM (IST)
वरुण बेवरीज के ठेकेदार व अधिकारियों सहित पांच पर मुकदमा
वरुण बेवरीज के ठेकेदार व अधिकारियों सहित पांच पर मुकदमा

हरदोई : वरुण बेवरीज के ठेकेदार सहित पांच लोगों के खिलाफ गिट्टी, डस्ट, जनरेटर आदि का करीब 15 लाख रुपये का भुगतान न करने व मांगने पर अभद्रभाषा तथा जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

संडीला नगर के गुड्डन, रामगोपाल, मनोज, दुआ, सुहेल खान, रितेश विश्वकर्मा तथा मोहम्मद इब्राहिम आदि डस्ट, जनरेटर, मिक्सर मशीन, टेंट की सप्लाई का काम करते हैं। इन लोगों ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित वरुण बेवरीज में रियाम्स इंटर प्राइजेज के ठेकेदार इमरान को कंपनी की बाउंड्रीवाल निर्माण, डस्ट, गिट्टी आदि की सप्लाई की थी, जिसका भुगतान 15 लाख 42 हजार 812 रुपये था। जब भुगतान के लिए इमरान से कहा गया तो उसने कहा कि जब कंपनी भुगतान देगी तब कर देंगे। यही बात कहकर वह भुगतान टालता रहा। एक दिन जब वह फरार होने का प्रयास कर रहा था। तब यूपी 100 डायल कर उसे पकड़वाकर बंद करा दिया गया, लेकिन कंपनी के अधिकारी शिवेंद्र शुक्ला व यश जोशी ने जमानत व भुगतान कराने का आश्वासन देकर छुड़ा लिया। इसके बाद जब सप्लायर बकाया रुपये मांगने कंपनी गए तो कंपनी के अधिकारियों ने फर्जी दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि तुम लोगों का कोई बकाया नहीं है। अनिल राठौर पुत्र रामस्वरूप राठौर निवासी कताई मिल की तहरीर पर पुलिस ने ठेकेदार इमरान, कंपनी के एचआर शिवेंद्र शुक्ला, यश जोशी, मनोज द्विवेदी व बग्गा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वरुण बेवरिज के एचआर शिवेंद्र शुक्ला का कहना है ठेकेदार द्वारा मंगाए गए माल का पैसा न देने पर पुलिस उन्हें पकड़ कर ले गई थी। जमानत के बाद ठेकेदार मुंबई चला गया। इसके पश्चात बकाया की लिस्ट तत्कालीन चौकी इंचार्ज द्वारा कंपनी ठेकेदार को उसका बकाया करीब 5.50 लाख देने को तैयार है लेकिन सप्लायर्स का कंपनी से कोई लेना देना नहीं है।

chat bot
आपका साथी