पुस्तक मेले में पाठकों को मिला बेहतर साहित्य

ढ्डश्रश्रद्म द्घड्डद्बह्म ढ्डश्रश्रद्म द्घड्डद्बह्म ढ्डश्रश्रद्म द्घड्डद्बह्म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 10:48 PM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 06:09 AM (IST)
पुस्तक मेले में पाठकों को मिला बेहतर साहित्य
पुस्तक मेले में पाठकों को मिला बेहतर साहित्य

मल्लावां : गायत्री तपोभूमि मथुरा के तत्वावधान में बीएन इंटर कॉलेज में छह दिवसीय विराट पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। मेले में पाठकों को बेहतर साहित्य उपलब्ध मिला।

पुस्तक मेले का शुभारंभ विधायक आशीष सिंह आशू ने किया। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित यह समस्त साहित्य व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण एवं समाज निर्माण और मानव के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होता है। गायत्री परिवार द्वारा यज्ञ, जप, कर्मकांड के साथ ही समाज निर्माण के जो कार्य किए जा रहे हैं। वह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक मेले के माध्यम से विद्यालय के बच्चों सहित सभी लोगों को श्रेष्ठ जीवन जीने के लिए उचित मार्गदर्शन प्राप्त होगा। गायत्री तपोभूमि मथुरा से पधारे पुस्तक मेला प्रभारी राम मुरारी गुप्ता ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार तपोभूमि मथुरा द्वारा घर-घर ज्ञान का आलोक फैलाने के उद्देश्य से पूरे देश में पुस्तक मेलों का आयोजन किया जा रहा है। पुस्तक मेले के आयोजक राम सहाय वर्मा ने क्षेत्रवासियों का आवाहन करते हुए कहां कि इस पुस्तक मेले में धर्म, विज्ञान, योग, शिक्षा, चिकित्सा के साथ ही व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण एवं समाज निर्माण के लिए हजारों की संख्या में पुस्तकें उपलब्ध है। मेला 31 अक्टूबर तक चलेगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह, विनीत सिंह, अवनीश कुमार, पंकज वर्मा, राम सहाय वर्मा, राम कुमार कश्यप, ओमप्रकाश, राजेंद्र सिंह पटेल, राकेश शर्मा, गंगाराम गौड़, महेंद्र श्रीवास्तव, परमेश्वर दीन, महिला मंडल की मीरा देवी सहित गायत्री परिवार के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी