चित्रकला की परीक्षा से 5921 ने किया किनारा

ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Mar 2020 10:58 PM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2020 10:58 PM (IST)
चित्रकला की परीक्षा से 5921 ने किया किनारा
चित्रकला की परीक्षा से 5921 ने किया किनारा

हरदोई : यूपी बोर्ड की सुबह पाली में हाईस्कूल की चित्रकला व इंटरमीडिएट की कृषि गणित तथा प्रारंभिक सांख्यिकी पंचम प्रश्नपत्र व कृषि रसायन विज्ञान दशम प्रश्नपत्र की परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। उड़नदस्तों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और परीक्षार्थियों की तलाशी ली। इस दौरान परीक्षार्थियों के पास अनुचित सामग्री नहीं मिली।

हाईस्कूल की चित्रकला विषय में 46,626 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 40,705 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। इस परीक्षा से 5,921 परीक्षार्थियों ने किनारा कर लिया। इंटरमीडिएट की कृषि गणित तथा प्रारंभिक सांख्यिकी पंचम प्रश्नपत्र भाग एक के लिए विषय में 872 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 849 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। 23 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। इसी तरह कृषि रसायन विज्ञान दशम प्रश्नपत्र कृषि भाग दो के लिए 775 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 761 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 14 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। डीआइओएस वीके दुबे ने बताया कि परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रही है। कही कोई गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। मानव विज्ञान विषय के साथ हाईस्कूल की परीक्षा का होगा समापन : हाईस्कूल की मंगलवार को मानव विज्ञान विषय की परीक्षा सुबह पाली में संपन्न होगी। इस परीक्षा के उपरांत हाईस्कूल की परीक्षा का समापन होगा, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा छह मार्च को शस्त्र विज्ञान, मानव विज्ञान विषय के साथ संपन्न होगी।

chat bot
आपका साथी