समाज के अंतिम पात्र तक पहुंचे योजना का लाभ : आयुक्त

बेहंदर (हरदोई) : समाज कल्याण आयुक्त चंद्रप्रकाश ने कहा कि योजनाओं-कार्यक्रमों का लाभ सम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:34 PM (IST)
समाज के अंतिम पात्र तक पहुंचे योजना का लाभ : आयुक्त
समाज के अंतिम पात्र तक पहुंचे योजना का लाभ : आयुक्त

बेहंदर (हरदोई) : समाज कल्याण आयुक्त चंद्रप्रकाश ने कहा कि योजनाओं-कार्यक्रमों का लाभ समाज के अंतिम पात्र, वंचित व्यक्ति तक पहुंचाना शासन की प्राथमिकता में है। उन्होंने सामाजिक सहायता कार्यक्रम के लाभार्थियों से जानकारी ली और ग्राम सभा बहलोलपुर में कराए गए विकास, निर्माण कार्यों पर चर्चा की।

क्षेत्र के बहलोलपुर में गुरुवार को हुए कार्यक्रम में आयुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की और जिले की प्रगति की जानकारी ली। सीडीओ आनंद कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने बताया कि 190 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन, 72 महिलाओं को निराश्रित महिला एवं 31 दिव्यांगजन को पेंशन दी जा रही है। जबकि नए सर्वे में 95 पात्र बुजुर्ग वृद्धावस्था पेंशन के लिए चिह्नित किए गए हैं, जिनके फार्म भरवाए गए हैं। वहीं 824 लोगों को राशन कार्ड जारी हुए हैं। बहलोलपुर में 53 हैंडपंप लगे हैं।

बताया गया कि 30 हैंडपंप मरम्मत हुए हैं। प्रधानमंत्री आवास 15 परिवारों को मिले हैं। 118 नए परिवार चिह्नित किए गए हैं। 449 इज्जतघर बनवाए गए हैं। आयुक्त ने दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरित की, कहा कि योजना-कार्यक्रम से वंचित पात्रों को बीडीओ जल्द चिह्नित, चयनित करें। कार्यक्रम में डीडीओ आरआर मिश्र, पीडी राजेंद्र कुमार श्रीवास, डीपीआरओ एके ¨सह, डीपीओ एसके त्रिपाठी, सीडीपीओ अनुराग कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी