कचहरी में अधिवक्ता पर हमला, दो गिरफ्तार

हरदोई : कचहरी में गुरुवार को बवाल हो गया। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के एक मामले में वादी पक्ष

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:31 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:31 PM (IST)
कचहरी में अधिवक्ता पर हमला, दो गिरफ्तार
कचहरी में अधिवक्ता पर हमला, दो गिरफ्तार

हरदोई : कचहरी में गुरुवार को बवाल हो गया। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के एक मामले में वादी पक्ष आरोपित पक्ष में हुई कहासुनी में वादी ने लाइसेंसी राइफल और बांका निकाल लिया। अधिवक्ता का आरोप है कि उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और राइफल समेत उसे गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।

बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुरवा निवासी राजकुमार के परिवार पर 20 अक्टूबर को हमला कर दिया गया था। जिसमें दो लोगों को गोली लगी थी। जैसा कि पुलिस ने बताया कि इस मामले में नामजद आरोपितों में अधिवक्ता राघवेंद्र ¨सह के विरुद्ध भी एफआइआर दर्ज है। कुछ लोग जेल में हैं। गुरुवार को जमानत की पेशी थी और राजकुमार भी पेशी पर आए थे। कचहरी में ही राजकुमार और राघवेंद्र ¨सह का आमना-सामना हो गया। कोतवाल ने बताया कि राघवेंद्र ¨सह के अनुसार राजकुमार के पास उनके पुत्र विश्वनाथ की लाइसेंसी राइफल थी और भतीजे मोनू के पास बांका था, उन लोगों ने उसके ऊपर राइफल तान कर बांके से हमले का प्रयास किया और किसी तरह उन्होंने खुद को बचाया। कोतवाल ने बताया कि राजकुमार और मोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।

chat bot
आपका साथी