दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज से लौटे जमाती के विरुद्ध एफआइआर दर्ज

सचित्र आप को हमारे योद्धा हम हैं आपके साथ 03एचआरडी-013 जागरण संवाददाता हरदोई संक्रमण के दौर में लोग घरों में हैं लेकिन पुलिस फोर्स लोगों की खातिर ही सड़कों पर दिन रात एक किए हुए है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 09:10 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 06:04 AM (IST)
दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज से लौटे जमाती के विरुद्ध एफआइआर दर्ज
दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज से लौटे जमाती के विरुद्ध एफआइआर दर्ज

हरदोई: पिहानी कस्बे में दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज से लौटे छिपीटोला निवासी जमाती के विरुद्ध पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। उसके साथ पांच अन्य जमाती भी शामिल थे। जिनकी पुलिस जांच कर रही है। हालांकि उसकी और परिवार की रिपोर्ट अभी निगेटिव ही आई है।

जमाती मोहम्मद हुसैन दिल्ली जमात में शामिल हुआ था, और फिर अन्य साथियों के साथ आकर बिना जांच कराए परिवार के साथ रहने लगा। जिसके बाद उसे बुधवार की रात में ही परिवार समेत जिला अस्पताल में आइसोलेट कर दिया। हालांकि उसकी और परिवार के छह अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन बीमारी फैलाने की आशंका पर पुलिस ने कई धाराओं में एफआइआर दर्ज की है।

chat bot
आपका साथी