सभी दल मतदाता सूची बनाने में करें सहयोग : अपर आयुक्त

शाहाबाद (हरदोई): अपर आयुक्त लखनऊ मंडल शील धर ¨सह यादव ने मंगलवार को ब्लाक सभागार में ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 11:32 PM (IST)
सभी दल मतदाता सूची बनाने में करें सहयोग : अपर आयुक्त
सभी दल मतदाता सूची बनाने में करें सहयोग : अपर आयुक्त

शाहाबाद (हरदोई): अपर आयुक्त लखनऊ मंडल शील धर ¨सह यादव ने मंगलवार को ब्लाक सभागार में निर्वाचन कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त कर दिया जाए, ताकि सही एवं पारदर्शी मतदाता सूची तैयार की जा सके। सुपरवाइजरों से कहा कि पुनरीक्षण का कार्य हर हालत में समय से पूरा किया जाए। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सही मतदाताओं के नाम जोड़ने, मतदाता सूची में दर्ज मृतकों तथा डबल और शिफ्टेड लोगों के नामों को जांच कर विलोपित करने की तत्काल कार्रवाई की जाए। बैठक में मौजूद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपने अपने सुझाव भी दिए। जिस पर अपर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि इसका परीक्षण कराकर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में ट्रेनर आइएस एकता ¨सह, एडीएम संजय कुमार ¨सह, एसडीएम श्रद्धा शांडिल्यायन, तहसीलदार अवधेश कुमार, अवधेश कुमार द्विवेदी व तौकीर खान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी