मुकदमों का रिकार्ड एवं साक्ष्य कंप्यूटराइज्ड कराया जाए: महाधिवक्ता

ड्डस्त्र1श्रष्ड्डह्लद्ग द्दद्गठ्ठद्गह्मड्डद्य द्वद्गद्गह्लद्बठ्ठद्द ड्डस्त्र1श्रष्ड्डह्लद्ग द्दद्गठ्ठद्गह्मड्डद्य द्वद्गद्गह्लद्बठ्ठद्द ड्डस्त्र1श्रष्ड्डह्लद्ग द्दद्गठ्ठद्गह्मड्डद्य द्वद्गद्गह्लद्बठ्ठद्द ड्डस्त्र1श्रष्ड्डह्लद्ग द्दद्गठ्ठद्गह्मड्डद्य द्वद्गद्गह्लद्बठ्ठद्द

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Aug 2019 10:45 PM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 06:21 AM (IST)
मुकदमों का रिकार्ड एवं साक्ष्य कंप्यूटराइज्ड कराया जाए: महाधिवक्ता
मुकदमों का रिकार्ड एवं साक्ष्य कंप्यूटराइज्ड कराया जाए: महाधिवक्ता

हरदोई : महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने शनिवार देर शाम राज्य मुकदमा नीति संबंधी बैठक की अध्यक्षता करते हुए शासकीय अधिवक्ताओं से लंबित मुकदमों की समीक्षा की। कहा कि मुकदमों का रिकार्ड व साक्ष्य कंप्यूटराइज्ड किए जाएं। ताकि सुगमता के साथ पढ़ा जा सके और जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन करते हुए आगे बढ़ावा जा सके।

महाधिवक्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक में सिविल के मुकदमा अधिक संख्या में लंबित होने पर कहा कि इन मुकदमों की गवाही कराते हुए मुकदमों की नियमित कोर्ट चलाकर सुनवाई की जाए। पुराने मामलों पर सुनवाई कर निस्तारित कराए जाएं। धोखाधड़ी मामलों में गंभीरता से विचार कर अतिशीघ्र निस्तारित किए जाएं। तहसीलों पर अधिवक्तागणों की स्थिति, कार्य एवं समस्याओं पर गहनता से विचार-विमर्श किया। अधिवक्ताओं के लिए पुराने स्थान पर बार एसोसिएशन चैंबर निर्माण एवं निर्माणाधीन हॉल का निरीक्षण भी किया। डीएम पुलकित खरे, एसपी आलोक प्रियदर्शी, एडीएम संजय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह, जिला शासकीय अधिवक्ता रामचंद्र राजपूत, भानू प्रताप सिंह, मानवेंद्र सिंह, चंदन सिंह, विनय गौड़, कृपाल राठौर, घनश्याम शुक्ला, प्रमेंद्र सिंह, केके अवस्थी, क्षितिज दीक्षित, पंकज गुप्ता एवं राकेश बाजपेई आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी