अधिवक्ता की गिरफ्तारी के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहे

हरदोई : माधौगंज थाने में अधिवक्ता के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार करने के लिए विरोध म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 10:22 PM (IST)
अधिवक्ता की गिरफ्तारी  के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहे
अधिवक्ता की गिरफ्तारी के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहे

हरदोई : माधौगंज थाने में अधिवक्ता के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार करने के लिए विरोध में बार एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस द्वारा अंकित की गई घटना झूठी व निराधार है।

शुक्रवार को विश्वनाथ प्रताप ¨सह एडवोकेट के प्रार्थना पत्र पर कई अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री से आम सभा की बैठक तुरंत बुलाने की मांग की। पूर्वाह्न 11 बजे आपात आमसभा की बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव कुमार ¨सह चंदेल एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसका संचालन महामंत्री प्रमोद कुमार वर्मा द्वारा किया गया। क्ताओं ने कहा कि माधौगंज पुलिस ने अधिवक्ता अनिल यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने सदन की मंशा के अनुरूप शुक्रवार को न्यायिक कार्य कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया। सभा को अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष रामप्रताप सिह पल्लू, विवेक मिश्रा, विश्वनाथ प्रताप ¨सह, दिनेश शुक्ला, मो.रजी आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी