मंत्री के काफिले की जिप्सी में ट्रक ने मारी टक्कर, चार घायल

ड्डष्ष्द्बस्त्रद्गठ्ठह्ल ड्डष्ष्द्बस्त्रद्गठ्ठह्ल ड्डष्ष्द्बस्त्रद्गठ्ठह्ल ड्डष्ष्द्बस्त्रद्गठ्ठह्ल ड्डष्ष्द्बस्त्रद्गठ्ठह्ल ड्डष्ष्द्बस्त्रद्गठ्ठह्ल ड्डष्ष्द्बस्त्रद्गठ्ठह्ल ड्डष्ष्द्बस्त्रद्गठ्ठह्ल ड्डष्ष्द्बस्त्रद्गठ्ठह्ल ड्डष्ष्द्बस्त्रद्गठ्ठह्ल ड्डष्ष्द्बस्त्रद्गठ्ठह्ल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 11:00 PM (IST)
मंत्री के काफिले की जिप्सी में ट्रक ने मारी टक्कर, चार घायल
मंत्री के काफिले की जिप्सी में ट्रक ने मारी टक्कर, चार घायल

संडीला : कस्बे के चौराहा पर राज्यमंत्री के काफिले में शामिल सुरक्षा कर्मियों की जिप्सी में ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें जिप्सी पर सवार चार सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से सभी को लखनऊ रेफर कर दिया गया।

कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और आइटी एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग के राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल बरेली से विधायक किशनलाल राजपूत की बेटी की शादी में शामिल होकर वापस लखनऊ लौट रहे थे। सुबह लगभग 4.30 बजे जब उनका काफिला संडीला चौराहा से गुजर रहा था, तभी उन्नाव की ओर से आ रहे मौरंग से भरे ट्रक ने सुरक्षा कर्मियों की जिप्सी में टक्कर मार दी। हादसे में चालक रमेश त्रिपाठी पुत्र राजनरायन निवासी मंगला विहार कानपुर, हेड कांस्टेबल गोपाल द्विवेदी निवासी ग्राम दिवारा कला थाना गंगाघाट उन्नाव, रमेश कुमार निवासी द्विवेदी नगर कानपुर और सतेंद्र सिंह निवासी रामादेवी कानपुर घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सीएचसी संडीला पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने सभी को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। हादसे में चालक रमेश त्रिपाठी को काफी चोटें आई हैं। दुर्घटना में राज्यमंत्री अजीत पाल बाल-बाल बच गए। पुलिस ने ट्रक समेत चालक रामराज निवासी फिरोजाबाद को हिरासत में ले लिया है।

chat bot
आपका साथी