ट्रैक्टर ट्रॉला में भिड़ी इनोवा, दो मजदूरों की मौत

रायबरेली : हरचंदपुर में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर शनिवार की रात इनोवा कार आगे जा रहे ट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 11:51 PM (IST)
ट्रैक्टर ट्रॉला में भिड़ी इनोवा, दो मजदूरों की मौत
ट्रैक्टर ट्रॉला में भिड़ी इनोवा, दो मजदूरों की मौत

रायबरेली : हरचंदपुर में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर शनिवार की रात इनोवा कार आगे जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉला में भिड़ गई। इसमें ट्रैक्टर-ट्रॉला पर सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। तीन अन्य मजदूर घायल हो गए। सभी को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया।

बछरावां थाना क्षेत्र के दूलमपुर निवासी जितेंद्र (32), गोपीचंद्र (40), राजेश कुमार (18), प्रहलाद (30), विजय (32) मजदूरी करने रायबरेली गए थे। शनिवार की रात 11.30 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉला पर सवार होकर लौट रहे थे। टांडा गांव स्थित नटवीर बाबा मंदिर के पास पीछे से आई इनोवा कार ट्रॉला में जा घुसी। मजदूर सड़क पर जा गिरे। जितेंद्र (32) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अन्य चारो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने 108 एंबुलेंस बुलाकर सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां एक और मजदूर गोपीचंद्र की मौत हो गई। थानाध्यक्ष सचिन कुमार गुप्ता ने बताया दूलमपुर के ही सोहनलाल ने लापरवाही पूर्वक कार चलाने का आरोप लगाते हुए मामले में तहरीर दी है।

एयरबैग ने बचाई चालक की जान

कार में चालक की तरफ के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के नौबस्ता कला का रहने वाला चालक राजीव उसमें फंस गया था। करीब ढाई घंटे तक वह कार में ही फंसा रहा। मौके पर मौजूद हर कोई उसकी सलामती की दुआ कर रहा था। पुलिस ने उसे निकाला तो लोग दंग रह गए। राजीव को सिर्फ हल्की चोट आईं थीं। दरअसल, कार में लगे एयर बैग खुल गए थे। जिससे चालक बच गया।

घर में कोहराम, गांव में मातम

मजदूर जितेंद्र और गोपीचंद्र की मौत के बाद उनके घर में जहां कोहराम मचा है। वहीं एक साथ दो मौतों के बाद दूलमपुर में भी मातम का माहौल रहा। घर वालों के साथ गांव के तमाम लोग रविवार को अस्पताल पहुंचे थे। घायल मजदूरों से मिले।

chat bot
आपका साथी