50 विद्यालयों के संचालकों ने दर्ज कराई आपत्ति

हरदोई : यूपी बोर्ड 2018 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर प्रस्तावित परीक्षा क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 09:21 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 09:21 PM (IST)
50 विद्यालयों के संचालकों ने दर्ज कराई आपत्ति
50 विद्यालयों के संचालकों ने दर्ज कराई आपत्ति

हरदोई : यूपी बोर्ड 2018 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों पर 50 विद्यालयों के संचालकों ने अपनी आपत्तियां दर्ज कराई है। इनमें अधिकतर प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों ने क्षमता से अधिक परीक्षार्थियों को लगाए जाने की बात कहीं है। इसके अलावा कुछ विद्यालय संचालकों ने विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाने को लेकर प्रत्यावेदन दिया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया कि बोर्ड ने आगामी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को संपन्न कराने के लिए 156 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए है। इन केंद्रों पर सोमवार तक आपत्तियां व प्रत्यावेदन मांगे गए थे, जिस पर 50 लोगों द्वारा अपनी आपत्तियां दर्ज कराई है। अधिकतर प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों द्वारा आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि बोर्ड द्वारा लगाए गए परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है, जिसके चलते केंद्र पर परीक्षा कराना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि जनपदीय परीक्षा समिति आपत्तियां और प्रत्यावेदन को लेकर अंतिम निर्णय लेगी। इसके बाद अंतिम सूची बोर्ड को प्रस्तावित करेगी।

chat bot
आपका साथी