18 प्रधानाचार्यों से जवाब तलब

हरदोई : छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग न करने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 11:09 PM (IST)
18 प्रधानाचार्यों से जवाब तलब
18 प्रधानाचार्यों से जवाब तलब

हरदोई : छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग न करने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने 18 प्रधानाचार्यों से जवाब तलब किया है। उन्होंने बच्चों को माडल तैयार करने के लिए मिली धनराशि की रिकवरी प्रधानाचार्यों के वेतन से करने की चेतावनी दी है।

जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया कि इंस्पायर एवार्ड मानक योजना के तहत जीआइसी सभागार में 29 दिसंबर को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। इस दौरान 18 विद्यालयों के 30 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी में माडल प्रस्तुत नहीं किए। उन्होंने यह भी बताया कि छात्र-छात्राओं को माडल तैयार करने के लिए भारत सरकार की तरफ से 10 हजार रुपये की धनराशि दी गई थी। इसके साथ प्रधानाचार्यों को छात्र-छात्राओं के माडल तैयार कराकर प्रदर्शनी में शामिल कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके बावजूद बच्चों ने प्रदर्शनी में प्रतिभाग नहीं किया। उन्होंने बताया कि 18 प्रधानाचार्यों से जवाब तलब करते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

chat bot
आपका साथी