चकमार्ग पर कब्जा में 16 के विरुद्ध एफआइआर

हरदोई चकमार्गों को अतिक्रमणमुक्त बनाए जाने का अभियान रविवार को भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Jun 2019 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 09 Jun 2019 11:00 PM (IST)
चकमार्ग पर कब्जा में 16 के विरुद्ध एफआइआर
चकमार्ग पर कब्जा में 16 के विरुद्ध एफआइआर

हरदोई : चकमार्गों को अतिक्रमणमुक्त बनाए जाने का अभियान रविवार को भी जारी रहा। सदर एवं बिलग्राम चले अभियान में दर्जनों गांवों के चकमार्गों की पैमाईश कराई गई। चिह्नांकित करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराए गए। डीएम पुलकित खरे के निर्देश पर चले अभियान में एसडीएम सदर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि दोबारा कब्जा पाए जाने पर चार कब्जेदारों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई है।

एसडीएम ने बताया कि तहसील के 79 गांवों में चकमार्गों का सत्यापन कराया गया। जिसमें 15 गांवों के 30 चकमार्गों को अतिक्रमणमुक्त कराया गया है। बताया कि कोटरा लेखपाल कौशल किशोर ने टड़ियावां में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान निवारण एक्ट के तहत कोटरा निवासी दिनेश, दिरविजय, रमाकांत, बालकराम, जगरूप, रामश्री, रारा लेखपाल पवन कुमार द्विवेदी ने हरियावां में संदीप, नन्हेलाल, बबनापुर लेखपाल सरोज कुमार वर्मा ने बेहटागोकुल में बदरूद्दीनपुर निवासी रामसरन, कमलेश, नंदराम एवं जदुनाथ और मम्मरपुर लेखपाल अनिल कुमार पांडेय ने कोतवाली शहर में गांव निवासी रामकुमार, बाबूराम, राघवेंद्र एवं शैलेंद्र के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई है।

वहीं बिलग्राम एसडीएम सत्येंद्र सिंह के निर्देशन में नायब तहसीलदार नितिन सिंह राजपूत के नेतृत्व वाली राजस्व टीम ने तहसील बिलग्राम के मोहद्दीनपुर, बड़नपुर, इस्लामपुर जगाई, फत्तेपुर चौगवां, तेरवाकुल्ली, बाबटमऊ, शाहपुर, म्योरा, पन्योड़ा, भोगेतापुर, गनीपुर एवं मगरहा में चकमार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराया। नायब तहसीलदार ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को नोटिस दी गई है कि दोबारा कब्जा पाए जाने पर एफआइआर कराई जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी