विश्व कल्याण की भावना से यज्ञदेव को दी आहुतियां

संवाद सूत्र, मल्लावां : शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा चलाए जा रहे आदर्श ग्राम अभियान के अंतर्गत गायत्री

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 08:26 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 08:26 PM (IST)
विश्व कल्याण की भावना से यज्ञदेव को दी आहुतियां
विश्व कल्याण की भावना से यज्ञदेव को दी आहुतियां

संवाद सूत्र, मल्लावां : शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा चलाए जा रहे आदर्श ग्राम अभियान के अंतर्गत गायत्री शक्ति पीठ मल्लावां में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रवचन के कार्यक्रम में शांतिकुंज के प्रतिनिधियों ने व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण और समाज निर्माण के लिए लोगों को प्रेरित किया।

दूसरे दिन सुबह ध्यान, योग, जप के बाद नौ कुंडीय यज्ञशाला में गायत्री परिजनों ने आत्म कल्याण व विश्व कल्याण की भावना से यज्ञ देव को आहुतियां समर्पित की। टोली नायक सीआर यादव ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के युवा वर्ग के कार्यकर्ता आगे आएं और सभी गांवों को आदर्श ग्राम बनाने के लिए सबसे पहले बेरोजगारों को कुटीर उद्योगों के माध्यम से स्वावलंबी बनाएं फिर शिक्षा एवं संस्कार केंद्रों के माध्यम से धार्मिक भावनाओं का प्रचार-प्रसार कर पूरे गांव को सभी प्रकार के व्यसनों से मुक्त कराएं। गौपालन तथा पुराने मंदिरों, कुओं व तालाबों का जीर्णोद्धार कराएं। कृषि प्रधान देश भारत है इसे रसायनिक जहरीली खादों से मुक्त कराके जैविक देशी गोबर की खाद का प्रयोग करें। इन सभी प्रयासों के साथ ही गांव का हर व्यक्ति जब संस्कारित बन जाएगा तो वह ग्राम आदर्श गांव कहलाएगा। शांतिकुंज प्रतिनिधि विशाल भाई ने गायत्री मिशन द्वारा चलाए जा रहे सप्त सूत्रीय कार्यक्रमों के द्वारा हर परिवार को सुसंस्कारित बनाने की बात कही। इस मौके पर गंगाराम गौड़, अभय ¨सह, राजेंद्र ¨सह पटेल, विपिन सोनी, अनुपम शर्मा, रामपाल, केशव, जय प्रकाश, कौशल, राजपाल ¨सह, राज बहादुर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी