तृतीय चरण के पहले दिन 15073 की हुई थर्मल स्कैनिग

जागरण संवाददाता हरदोई शहर में दो चरणों में 16 वार्डों में थर्मल स्कैनिग का कार्य पूर्ण हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 May 2020 10:15 PM (IST) Updated:Sat, 09 May 2020 06:02 AM (IST)
तृतीय चरण के पहले दिन 15073 की हुई थर्मल स्कैनिग
तृतीय चरण के पहले दिन 15073 की हुई थर्मल स्कैनिग

हरदोई : शहर में दो चरणों में 16 वार्डों में थर्मल स्कैनिग का कार्य पूर्ण हो चुका है। शुक्रवार से शहर के आठ वार्ड पूर्ण लॉक कर जांच प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान 28 स्वास्थ्य टीमों ने 2893 परिवारों के 15073 लोगों की जांच की, जिसमें दो बुखार और चार खांसी से ग्रसित मिले। जिन्हें पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रशांत रंजन ने बताया कि शहर में तीसरा चरण शुक्रवार से शुरू हो गया है। जिसमें सिविल लाइन, चंदीपुरवा, पेनीपुरवा, रेलवेगंज मध्य, लाइनपुरवा, नई बस्ती, मंगलीपुरवा और आवास विकास कॉलोनी शामिल है। इन आठ वार्डों के लिए 28 टीमों को लगाया गया है। इन लोगों ने पहले दिन 15073 लोगों की थर्मल स्कैनिग की। इस दौरान 2 लोग बुखार और चार लोग खांसी से ग्रसित मिले। जिनकी पूरी जानकारी दर्ज कर परीक्षण के लिए शनिवार को अस्पताल में जांच कराने के लिए कहा गया है। सीएमओ डॉ. एसके रावत, डॉ. राजेश वर्मा, डॉ. शाहिद, असित श्रीवास्तव, रविद्र श्रीवास्तव, अरविद सिंह, अमित कुमार, शोभित सैनी ने निरीक्षण किया। स्वास्थ्य टीमों का जगह-जगह हुआ स्वागत : रेलवेगंज निवासी राहुल गुप्ता, डीएम चौराहे के निकट अवध मिश्रा और उनके साथियों, गिप्सनगंज में उमेश, अंकित पांडे, राखी व परिवारजनों, श्रीडाल सिंह मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक अखिलेश सिंह, बालाजी हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. सीपी कटियार ने शॉल भेंटकर, पेनीपुरवा व गिप्सनगंज में रोटी बैंक के अध्यक्ष विक्रम पांडेय ने स्वास्थ्य टीमों को पुष्प माला पहनाकर, पुष्प वर्षा और तालियां बजाकर स्वागत किया। सफाई कर्मियों ने किया सैनिटाइज : ईओ रविशंकर शुक्ला ने बताया कि तीसरे चरण के आठ वार्डों में शुक्रवार से सैनिटाइजिग का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान सफाई कर्मियों में मार्गों और गलियों को सैनिटाइज किया। मुहल्ले के लोगों ने सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया है।

chat bot
आपका साथी