148 विद्यालयों का निरीक्षण, 27 मिले अनुपस्थित

हरदोई : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए गुरुवार को सांडी, सुर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:23 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:23 PM (IST)
148 विद्यालयों का निरीक्षण, 27 मिले अनुपस्थित
148 विद्यालयों का निरीक्षण, 27 मिले अनुपस्थित

हरदोई : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए गुरुवार को सांडी, सुरसा, बिलग्राम के 148 विद्यालयों का सघन निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण में 27 शिक्षक-शिक्षिकाएं और शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। बीएसए ने सभी के विरुद्ध कार्रवाई की है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि निरीक्षण अभियान में बिलग्राम के मुरौली कठेरियान के वेद प्रकाश, दुर्गागंज में मीना कुमारी व आनंद कुमार, सांडी विकास खंड में जनियामऊ में रजनीश कुमार व पूनम तिवारी, सब्दलपुर में रेनू ¨सह, भानामऊ में नरेंद्र ¨सह, बवटापुर में अविनाश शर्मा, उदय ¨सह, अलियापुर में मिथलेश कुमार, जूनियर सेमरिया में आशीष, बेछार में हरेंद्र कुमार, चौंसार में नवनीत कुमार व संतोष कुमार, बैठापुर में श्याम कुमार, जसमई में राधारमण व राजीव पाठक, परसुपुर में देवी कुशवाहा, डिगापुर में अविनाश कुमार, बरंडारी में संजीव कुमार, प्रेमलता, अमित कुमार, विपिन कुमार, प्रेमलता और प्राथमिक ऐठा में सहायक अध्यापक रविकांत मौर्य, लमकन में प्रज्ञा शुक्ला व हरिशंकर पाल अनुपस्थित मिले। सुरसा के प्राथमिक विद्यालय ज्ञानपुरवा का शैक्षिक स्तर बहुत ही खराब मिला। बीएसए ने बताया कि अनुपस्थित मिले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी