ब्राह्मण सम्मेलन की सफलता को बनाई रणनीति

हरदोई, जागरण संवाददाता : भगवान परशुराम सभा की बैठक में पंचम जनपदीय ब्राम्हण सम्मेलन को सफलतापूर्वक स

By Edited By: Publish:Sun, 29 Nov 2015 07:10 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2015 07:10 PM (IST)
ब्राह्मण सम्मेलन की सफलता को बनाई रणनीति

हरदोई, जागरण संवाददाता : भगवान परशुराम सभा की बैठक में पंचम जनपदीय ब्राम्हण सम्मेलन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए योजना बैठक का आयोजन किया गया है।

लखनऊ रोड़ स्थित शांति स्वरूप मिश्र के आवास पर आयोजित बैठक में तय हुआ कि 25 दिसंबर को पंचम जनपदीय सम्मेलन किया जाएगा। सम्मेलन की सफलता के लिए शांति स्वरूप मिश्र को कार्यकारी अध्यक्ष व सम्मेलन का संयोजक सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया। बैठक में गंगा प्रसाद पांडेय, नलिन मिश्र शास्त्री, प्रदीप कुमार अग्निहोत्री, रमाशंकर दीक्षित, उमाशंकर मिश्र, केके द्विवेदी, शिवकुमार त्रिपाठी, वाचस्पति मिश्र ने भी सम्मेलन की सफलता के लिए अपने-अपने विचार रखे। बैठक की अध्यक्षता रामनाथ द्विवेदी ने की। अंत में श्री द्विवेदी ने आगंतुकों का आभार जताया। संचालन करते हुए विनीत शास्त्री ने कहा कि सम्मेलन की सफलता के लिए सभी को अभी से जी-जान से जुटना होगा। इसके लिए जनपद के कोने -कोने तक इसका प्रचार प्रसार होना चाहिए ।

chat bot
आपका साथी