संडीला व बंशीनगर उपडाकघर हुआ सीबीएस

हरदोई, जागरण संवाददाता : मुख्य डाकघर संडीला व बंशीनगर उपडाकघर सीबीएस हो गया। इसी के साथ आधा दर्जन अन

By Edited By: Publish:Sat, 05 Sep 2015 05:26 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2015 05:26 PM (IST)
संडीला व बंशीनगर उपडाकघर हुआ सीबीएस

हरदोई, जागरण संवाददाता : मुख्य डाकघर संडीला व बंशीनगर उपडाकघर सीबीएस हो गया। इसी के साथ आधा दर्जन अन्य डाकघरों को सीबीएस करने की कवायद शुरु हो गई है। इन डाकघरों से संबंधित खातेदारों को बैलेंस सत्यापित कराने को कहा जा रहा है।

प्रतिस्पर्धा के इस युग में डाक विभाग भी अपने खाते दारों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास कर रहा है। वह बात और है कि विभाग के प्रयासों की गति काफी धीमी है। सबसे पहले डाकघरों को सीबीएस करने का काम शुरु हुआ। प्रथम चरण में प्रधान डाकघर सीबीएस किया गया था। उसके बाद सदर बाजार व हरदोई स्टेशन को इससे जोड़ा गया था। अब मुख्य डाकघर संडीला व उप डाकघर बंशीनगर को सीबीएस किया गया है। सीबीएस होने के बाद अब खातेदार किसी एक शाखा का खातेदार नहीं होगा बल्कि पूरे विभाग का खातेदार हो जाएगा। सीबीएस डाकघर का खातेदार अब अपने खाते का संचालन देश के किसी भी डाकघर से कर सकेगा। डाक अधीक्षक ने बताया कि अब अगले चरण में उपडाकघर गौसगंज, लखनऊ रोड, सिविल लाइन, इंडस्ट्रियल स्टेट संडीला, नवीपुरवा अगले कुछ दिन में सीबीएस से जुड़ जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन डाकघरों में सीबीएस होने से की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। सीबीएस होने से पूर्व सभी प्रकार की स्कीमों के खातों का बैलेंस जमाकर्ता की पास बुकों से सत्यापित होना आवश्यक है। उन्होंने सभी खातेदारों से अपील करते हुए कहा कि सभी खातेदार अपनी-अपनी पासबुकों का बैलेंस संबंधित डाकघरों में जाकर सत्यापित करा लें। इस संबंध में डाकघरों को निर्देश दिए जा चुके हैँ।

chat bot
आपका साथी