अब अतिरिक्त मजिस्ट्रेट देखेंगे कु¨कग गैस की व्यवस्था

हरदोई, जागरण संवाददाता :कु¨कग गैस उपभोक्ता एसोसिएशन के द्वारा दिए ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिक

By Edited By: Publish:Fri, 04 Sep 2015 05:38 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2015 05:38 PM (IST)
अब अतिरिक्त मजिस्ट्रेट देखेंगे कु¨कग गैस की व्यवस्था

हरदोई, जागरण संवाददाता :कु¨कग गैस उपभोक्ता एसोसिएशन के द्वारा दिए ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी रमेश मिश्र ने कु¨कग गैस व्यवस्था का दायित्व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पीसीलाल श्रीवास्तव को सौंप दी है।

कु¨कग गैस उपभोक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष अवध किशोर खरे, महासचिव सिद्धेश्वर नाथ शुक्ल व संयोजक इंद्रसेन त्रिपाठी की ओर से 19 अगस्त को जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में कहा गया था कि गैस वितरकों की मनमानी चरम पर है। इस पर प्रशासन का अंकुश नहीं लग पा रहा है। इन लोगों ने मांग की थी कि डीएसओ से कु¨कग गैस व्यवस्था समाप्त कर किसी ईमानदार व सक्रिय तथा निष्पक्ष अधिकारी को इसका पूर्ण प्रभारी बनाया जाए।जो पूर्व की भांति गैस वितरकों , गैस कंपनी के एरिया मैनेजर व कु¨कग गैस उपभोक्ता एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की प्रत्येक माह में मी¨टग आहूत कर समस्याओं का निराकरण कर सकें। इसको संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम पीसीलाल श्रीवास्तव को प्रभारी नियुक्त करते हुए आदेशित किया। कि कु¨कग गैस वितरण की व्यवस्था अपनी देख-रेख में कराना सुनिश्चित करें। यदि किसी गैस वितरक एजेंसी द्वारा गैस वितरण में अनियमितता की जा रही है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई हेतु आख्या जिलाधिकारी के समझ प्रस्तुत करें।

chat bot
आपका साथी