अशांति फैलाने वालों की जब्त होगी संपत्ति

हरदोई, जागरण संवाददाता: खुराफातियों को अशांति फैलाना भारी पड़ेगा। शांति भंग करने की आशंका में पुलिस क

By Edited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 08:07 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 08:07 PM (IST)
अशांति फैलाने वालों की जब्त होगी संपत्ति

हरदोई, जागरण संवाददाता: खुराफातियों को अशांति फैलाना भारी पड़ेगा। शांति भंग करने की आशंका में पुलिस के कार्रवाई करने के बाद भारी धनराशि से उन्हें पावंद कराया जाएगा। फिर अगर मारपीट, बवाल करने पर वह जेल तो जाएंगे ही पुलिस मुचलके में पावंद कराई गई संपत्ति भी जप्त कराएगी। पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी किए हैं। कोतवाली देहात और टड़ियावां में अभी हाल में ही हुई घटना में संपत्ति जप्त करने की कार्रवाई भी शुरु कर दी गई है।

जिन लोगों ने अशांति फैलाने की आशंका होती है, पुलिस उन्हें धारा 107-16 के तहत कार्रवाई करती है। ऐसे लोगों को 117 के तहत एसडीएम की अदालत में पावंद करा दिया जाता है। जिसमें शर्त होती है कि अगर फिर विवाद या बवाल किया तो पावंद की गई धनराशि या संपत्ति जप्त कर ली जाए। वैसे देखा जाए तो समय समय पर पुलिस कार्रवाई करती रहती है। चुनाव में तो भारी संख्या में कार्रवाई होती है। पहले कुछ खौफ भी था लेकिन धीरे धीरे खौफ दूर हो गया। पुलिस ने कार्रवाई करना ही बंद कर दिया लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार ¨सह ने इस तरफ कड़ा रुख अख्तियार किया है। थाना प्रभारियों को जारी आदेश में कहा कि अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए और बवाल करने वालों की पावंद की गई संपत्ति को 122 बी के तहत जप्त कर ली जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

chat bot
आपका साथी