पांच अरब से ज्यादा के प्रस्तावों पर आज लगेगी मुहर

हरदोई, जागरण संवाददाता : चालू वित्तीय वर्ष में जनपद में विकास कार्यों के लिए तैयार किए गए प्रस्तावो

By Edited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 01:05 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 01:05 AM (IST)
पांच अरब से ज्यादा के प्रस्तावों पर आज लगेगी मुहर

हरदोई, जागरण संवाददाता : चालू वित्तीय वर्ष में जनपद में विकास कार्यों के लिए तैयार किए गए प्रस्तावों पर आज मुहर लगेगी। सूबे के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा की मौजूदगी में जिला योजना समिति की बैठक होगी। बैठक की तैयारियों को लेकर बुधवार को दिनभर अधिकारी सक्रिय रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने भी तैयारियों के बारे में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से चर्चा भी की।

जिला योजना समिति की बैठक वर्ष में एक बार ही होती है। बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा नामित किए गए प्रभारी मंत्री को भी मौजूद रहना होता है। उनकी मौजूदगी में ही विकास कार्यों के प्रस्तावों पर चर्चा होती है। चर्चा के बाद मामूली संशोधनों के साथ विकास कार्यों पर मुहर लग जाती है। इस बार की जिला योजना में गत वर्ष की अपेक्षा लगभग दोगुने के प्रस्ताव तैयार हुए हैं। शासन ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए जनपद को पांच अरब 47 करोड़ 94 लाख रुपये परिव्यय के रूप में निर्धारित किए हैं। जिले के प्रभारी मंत्री प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा की मौजूदगी में गुरुवार की दोपहर 12 बजे से विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में बैठक होगी। इसके मद्देनजर अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय में एक ओर जहां डीएसटीओ राकेश चंद्र श्रीवास्तव बुकलेट बनवाने में व्यस्त रहे, वहीं दूसरी ओर उनके सहयोगी राकेश गुप्ता भी विभागवार अधिकारियों से बैठक संबंधी सभी तैयारियां पूरे होने के बावत जानकारी जुटाते रहे। मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने भी परियोजना निदेशक, सहायक अभियंता लघु ¨सचाई, डीएसटीओ आदि के साथ विभिन्न ¨बदुओं पर चर्चा की।

chat bot
आपका साथी