निरीक्षण में डेढ़ दर्जन शिक्षक गैर हाजिर मिले

हरदोई, जागरण संवाददाता : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. ब्रजेश मिश्र के निर्देश पर विकास खंड माधौगंज

By Edited By: Publish:Sat, 18 Apr 2015 06:39 PM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2015 06:39 PM (IST)
निरीक्षण में डेढ़ दर्जन शिक्षक गैर हाजिर मिले

हरदोई, जागरण संवाददाता : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. ब्रजेश मिश्र के निर्देश पर विकास खंड माधौगंज के आधा दर्जन परिषदीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान डेढ़ दर्जन शिक्षक अनुपस्थित मिले।

विकास खंड माधौगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय देवीपुरवा में सुबह आठ बज कर 40 मिनट पर निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज अवस्थी समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिलीं। प्राथमिक विद्यालय देवीपुरवा में प्रधानाध्यापक सरोज त्रिपाठी, सहायक अध्यापक अमिता तिवारी, प्रशिक्षु शिक्षक विनीत श्रीवास्तव, अवनेश कुमार, प्रदीप कुमार पाल और शिक्षामित्र गैर हाजिर मिले। प्राथमिक विद्यालय तेरवाकुल्ली में प्रशिक्षु शिक्षक दिव्यरत्नम, प्राथमिक विद्यालय धनीगंज में प्रभारी प्रधानाध्यापक ममता मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय मढि़या में सहायक अध्यापक सर्वेश राजपूत, उच्च प्राथमिक विद्यालय ईशरापुर में सहायक अध्यापक धीरज अवस्थी, श्रश्मि त्रिपाठी अनुपस्थित मिले। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मिश्र ने बताया कि अनुपस्थित मिले शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक का एक-एक दिन का वेतन व मानदेय और प्रशिक्षु शिक्षकों का तीन माह के लिए और प्रशिक्षण बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी