घरेलू हिंसा व महिला उत्पीड़न पर हो त्वरित कार्रवाई

हरदोई, जागरण संवाददाता : राज्य महिला आयोग की सदस्य माला द्विवेदी ने निर्देश दिया कि घरेलू हिंसा एवं

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 06:27 PM (IST)
घरेलू हिंसा व महिला उत्पीड़न पर हो त्वरित कार्रवाई

हरदोई, जागरण संवाददाता : राज्य महिला आयोग की सदस्य माला द्विवेदी ने निर्देश दिया कि घरेलू हिंसा एवं महिला उत्पीड़न के बारे में कई प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करें।

राज्य महिला आयोग की सदस्य माला द्विवेदी ने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में महिला उत्पीड़न मामलों की समीक्षा बुधवार को की। उन्होंने महिलाओं से संबंधित घरेलू हिंसा एवं महिला उत्पीड़न के कई प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करते हुए महिलाओं के उत्पीड़न मामलों में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। निर्देश दिया कि महिला उत्पीड़न करने वालों को मई में होने वाली समीक्षा में विशेष रूप से बुलाया जाए।

बुधवार को कुल 11 प्रार्थना पत्रों पर विचार किया गया जिसमें एक प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष के संबंध में जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर सीओ एलडी भारती, चौकी इचार्ज सदर अजयवीर सिंह, पारूल दीक्षित तथा प्रोबेशन कार्यालय के सतीश कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी