सिल्ट सफाई के प्रस्ताव न देने पर जताई नाराजगी

हरदोई, जागरण संवाददाता : माइनरों की टेल तक पानी पहुंचाने में नहर विभाग सफल नहीं हो सका। डीएम के निर्

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 06:59 PM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 06:59 PM (IST)
सिल्ट सफाई के प्रस्ताव न देने पर जताई नाराजगी

हरदोई, जागरण संवाददाता : माइनरों की टेल तक पानी पहुंचाने में नहर विभाग सफल नहीं हो सका। डीएम के निर्देश पर मनरेगा के तहत माइनरों की सिल्ट सफाई के लिए प्रस्ताव खंड विकास अधिकारियों से मांगे गए, लेकिन एक माह बीतने के बाद भी प्रस्ताव सिंचाई विभाग को नहीं मिल सके। इस स्थिति पर आपत्ति जताते हुए नहर विभाग के अधिशासी अभियंता ने आठ खंड विकास अधिकारियों से नाराजगी भी जताई है। साथ ही तीन दिन में प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।

यूं तो माइनरों की सफाई की जिम्मेदारी नहर विभाग की होती है, लेकिन बजट के अभाव में माइनरों की सफाई का कार्य नहीं हो पाता। इस समस्या से निपटने के लिए जिलाधिकारी रमेश मिश्र ने मनरेगा उपायुक्त अनिल कुमार सिंह को निर्देश दिए थे कि सभी खंड विकास अधिकारियों से ग्राम प्रधानों से माइनर की सफाई के प्रस्ताव मंगवा कर नहर विभाग को सौंप दिए जाएं। इन्हीं प्रस्तावों को स्वीकृति देने के साथ ही माइनर की सफाई का कार्य भी कराना था। अफसोस यह नहीं किया जा सका। पिहानी, सुरसा, टड़ियावां, शाहाबाद, बावन, बिलग्राम, टोडरपुर और हरियावां के खंड विकास अधिकारियों ने अब तक प्रस्ताव ही नहीं भेजे। नहर विभाग के अधिशासी अभियंता एसके झा ने इस पर नाराजगी जताते हुए दो दिन के अंदर उक्त प्रस्ताव संबंधित क्षेत्रों के अवर अभियंताओं को उपलब्ध कराने को कहा है।

chat bot
आपका साथी