महिलाओं ने उठाई शौचालय बनवाने की मांग

शाहाबाद, संवाद सहयोगी : शाहाबाद कस्बे के कई मुहल्ले की महिलाओं ने गुरुवार को नगर पालिका पहुंच कर पाल

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 08:59 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 08:59 PM (IST)
महिलाओं ने उठाई शौचालय बनवाने की मांग

शाहाबाद, संवाद सहयोगी : शाहाबाद कस्बे के कई मुहल्ले की महिलाओं ने गुरुवार को नगर पालिका पहुंच कर पालिकाध्यक्ष आसिफ खां बब्बू से मिल कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराते हुए पालिका की ओर से शौचालय बनवाने की मांग की है। फिलहाल नगर पालिका अध्यक्ष ने मुहल्ला खलील जंगलियां तथा अल्लाहपुर में स्वचलित शौचालयों की व्यवस्था कर दी है ताकि लोगों को शौच के लिए परेशानी न उठानी पड़े।

एक सप्ताह से सफाई कर्मियों और महिलाओं ने घरों से मैला उठाना बंद कर दिया है, जिसके कारण ऐसे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिनके घर पक्के शौचालय नहीं बने हैं। इन घरों की महिलाओं को शौच के लिए काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। नगर में अभी भी 20 फीसद ऐसे लोग हैं, जिनके घरों पर पक्के शौचालय नहीं बने हुए हैं। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर नगर पालिका परिषद द्वारा सिर पर मैला ढोने वाले 86 लोगों की सूची चिन्हित कर शासन को भेजी गई थी, जिनमें से अधिकांश इन सफाई कर्मियों को पुनर्वास के लिए 40 हजार रुपये की राशि प्रत्येक को प्रदान की जा चुकी है। यह राशि प्राप्त करने के उपरांत भी यदि सिर पर मैला ढोते कोई पाया जाता है तो उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। यही वजह है कि लोगों के लाख प्रयास के बावजूद सफाई कर्मी अब घरों से मैला उठाने में गुरेज कर रहे हैं। पूर्व में नगर पालिका परिषद द्वारा पूरे कस्बे में सर्वेक्षण कर डूडा के माध्यम से करीब तीन हजार लोगों के घरों शौचालयों बनवाए गए थे, परंतु अभी भी बहुत से ऐसे घर हैं, जहां पक्के शौचालय नहीं हैं। इस संबंध में चेयरमैन श्री बब्बू ने बताया कि शासन स्तर से प्रयास करके और शौचालयों की मांग की जाएगी तथा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत स्वचालित शौचालय और क्रय किए जाएंगे ताकि जरूरतमंद मुहल्लों में भेजे जा सके।

chat bot
आपका साथी