मिश्रिख में 'साइकिल' ने खर्च में 'कमल' को छोड़ा पीछे

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 07:42 PM (IST)
मिश्रिख में 'साइकिल' ने खर्च में 'कमल' को छोड़ा पीछे

हरदोई, जागरण संवाददाता : मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र से चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों ने बुधवार को अब तक हुए निर्वाचन व्यय का ब्योरा व्यय प्रेक्षक व लेखा टीम के समक्ष प्रस्तुत किया। सभी 14 प्रत्याशियों के ब्योरे की जांच इस दौरान की गई। फिलहाल खर्च के मामले में साइकिल आगे है, जबकि भाजपा दूसरे नंबर पर है।

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव में हर प्रत्याशी को 70 लाख रुपये खर्च करने की अनुमति दी है। खर्च पर निगाह रखने के लिए व्यय प्रेक्षक के अलावा लेखा टीम भी बनाई गई है। इसके अलावा नामांकन से मतदान के बीच तीन बार निर्वाचन व्यय के अभिलेख जांचने की व्यवस्था भी की गई है। मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र के लिए पहली जांच 19 अप्रैल को हो चुकी है। बुधवार को दूसरी जांच की गई। वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपांकर शुक्ला ने बताया कि व्यय प्रेक्षक आलोक नाथ की मौजूदगी में व्यय अभिलेखों की जांच की गई। सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने व्यय अभिलेखों की जांच कराई। श्री शुक्ला ने बताया कि अब तक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जय प्रकाश खर्च के मामले में सबसे आगे हैं। दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी अंजू बाला और तीसरे नंबर पर बसपा के अशोक रावत हैं। श्री शुक्ला ने बताया कि अगली जांच 28 अप्रैल को अपर जिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष में की जाएगी।

एक नजर प्रत्याशियों के खर्च पर

प्रत्याशी खर्च

जय प्रकाश 38,27,535

अंजू बाला 33,91,148

अशोक कुमार 32,03,848

ओम प्रकाश 13,86,661

हंसमुखी 1,23,443

राजेश कुमार 47,846

स्वदेश कुमार 43,742

मंशाराम 41,999

कैनेडी 30,460

रामपाल 30,000

नागपाल 23,128

राजेश 20,085

हरिनाम 14,710

शबनम 13,045

chat bot
आपका साथी