रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 05:47 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 05:47 PM (IST)
रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

हरदोई, जागरण संवाददाता : गुरुवार को होने वाले हरदोई संसदीय क्षेत्र के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी बुधवार को की गई। इसके कारण आम तौर पर जिस सीएसएन डिग्री कालेज के मैदान में सुबह से शाम तक सन्नाटा पसरा रहता था, वहां बुधवार की सुबह से ही मेला जैसा लग गया। सैकड़ों की संख्या में वाहन और हजारों की संख्या में भीड़ के चलते माहौल किसी प्रतिष्ठित मेले से नजर आया।

गुरुवार को हरदोई संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान होगा। मतदान की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए प्रत्येक पोलिंग बूथ पर जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट और माइक्रो आब्जर्वर के अलावा चार कार्मिक भी तैनात किए गए हैं। इनमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम व द्वितीय और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। हरदोई लोकसभा क्षेत्र में कुल 1773 पोलिंग बूथ हैं और इस हिसाब से लगभग 7200 कार्मिकों को मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए लगाया गया है। इन कार्मिकों की रवानगी का कार्य बुधवार की सुबह सीएसएन कालेज के मैदान से किया गया।

आला अफसर करते रहे भ्रमण : पोलिंग पार्टियों की रवानगी के कार्य में किसी प्रकार की कोई बाधा न हो इसलिए जिला प्रशासन के आला अफसर लगातार सीएसएन के चक्कर लगाते रहे। जिलाधिकारी डा. हृषिकेश भास्कर यशोद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोविंद अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी वियोधन, अपर जिलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी और नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंघल पोलिंग पार्टियों की रवानगी तक सीएसएन कालेज के परिसर में डटे रहे। इसके अलावा विकास महकमे के प्रशासनिक अफसरों की पूरी टीम भी कार्मिकों की रवानगी के कार्य में जुटी रही। इनमें जिला विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चौरसिया सहायक अभियंता लघु सिंचाई शैलेंद्र सिंह, सहायक निदेशक कृषि वीके त्रिपाठी, सहायक अभियंता ग्राम्य विकास अभिकरण आरके सिंह आदि मौजूद रहे।

दिन भर चली ड्यूटी कटवाने की कवायद : मतदान कार्यो में लगाए गए कार्मिकों ने अंतिम दिन भी ड्यूटी कटवाने के लिए जोर आजमाइश करने में कसर नहीं छोड़ी। कोई महिला कार्मिक गोद में छोटे बच्चे को लेकर ड्यूटी कटवाने की गुहार करती नजर आई तो कोई अपने वृद्ध सास ससुर की आड़ में ड्यूटी कटवाने की कवायद में लगा रहा। दीगर बात यह रही कि ड्यूटी उन्हीं लोगों की कटी जिनके सामने कोई वास्तविक समस्या थी।

खाद्य सामग्री बेचने वालों की रही चांदी : मतदान के महाकुंभ में लगाए गए कार्मिकों की रवानगी के चलते जो मेला सीएसएन परिसर में लगा उससे खाद्य सामग्री बेचने वालों की चांदी रही। जगह-जगह खीरा, ककड़ी, फल के अलावा चाट, टिक्की, बतासे, लइया-चना आदि बेचने वालों के ठेले लगे रहे। कार्मिकों ने भी भूख मिटाने के लिए इन ठेलों पर खरीदारी करते नजर आए।

chat bot
आपका साथी