ग्रामीणों ने डीएम की मेज पर बजाई ईट

By Edited By: Publish:Sat, 28 Sep 2013 02:29 AM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2013 02:30 AM (IST)
ग्रामीणों ने डीएम की मेज पर बजाई ईट

हरदोई, निज प्रतिनिधि : शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी की मेज पर ईट बजा दी। पहले तो वहां मौजूद लोग सकते में आ गए, लेकिन ग्रामीणों की शिकायत सुनते ही पूरा माजरा समझ में आ गया।

हुआ यह कि शुक्रवार को जिलाधिकारी आनंद कुमार द्विवेदी अपने कार्यालय कक्ष में जन शिकायतें सुन रहे थे। इसी बीच जानकारी मिली कि रेशम विभाग के निदेशक आ गए हैं तो वे उनके साथ बैठक में हिस्सा लेने विकास भवन चले गए। शिकायतों की सुनवाई के लिए उन्होंने अपने कार्यालय में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट डा. अशोक कुमार शुक्ला को बैठा दिया। शिकायतें सुनने के दौरान ही टोडरपुर विकास खंड के ग्राम रायपुर से आए ग्रामीणों ने झोले से ईट व अन्य निर्माण सामग्री निकाल कर डीएम की मेज पर रख दी। यह देख कर वहां मौजूद लोग सकते में आ गए। पूछने पर ग्रामीणों राकेश, रामसरन, रामप्रकाश और आशाराम ने बताया कि गांव में प्राथमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण हो रहा है। निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल की जा रही है। इसके कारण विद्यार्थियों की जान भी जोखिम में पड़ सकती है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानाध्यापक अश्वनी कुमार और शिक्षामित्र रामहेत इस विद्यालय में निर्माण कार्यो के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। यह आरोप भी लगाया कि पूर्व में भी एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण होना था जो कि अभी तक अधूरा पड़ा है। पूरे प्रकरण की जांच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गई है। ग्रामीणों की ओर से लाई गई ईट और अन्य निर्माण सामग्री भी बीएसए के पास जांच के लिए भेज दी गई।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी