हत्या में प्रयुक्त बंदूक, तमंचा बरामद

By Edited By: Publish:Fri, 09 Aug 2013 07:24 PM (IST) Updated:Fri, 09 Aug 2013 07:25 PM (IST)
हत्या में प्रयुक्त बंदूक, तमंचा बरामद

हरदोई, कार्यालय संवाददाता: अरवल थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने जेल से रिमांड पर लेकर 25 घंटे पूछताछ कर बंदूक व एक तमंचा बरामद किया है। जोकि हत्याकांड में प्रयुक्त किया गया था।

बानामऊ गांव में भूमि विवाद में 23 जून को दिनदहाड़े हत्याकांड हो गया था। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए थे। पुलिस ने मृतक रामौतार के भाई रामतीर्थ की तहरीर पर मुखराम, रामविलास समेत कई लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर की थी। जिसमें पांच लोग जिला जेल में बंद हैं और कुछ अभी भी फरार चल रहे हैं। हत्याकांड की जांच कर रहे थानाध्यक्ष अरविंद सिंह राणा ने आरोपी मुखराम व रामविलास से हत्या में प्रयुक्त किए गए शस्त्र बरामद करने के लिए उन्हें रिमांड पर लेने की अर्जी दाखिल की थी। सीजेएम ने सात अगस्त को दोनों आरोपियों को तीस घंटे की रिमांड पर लेने का आदेश जारी किया था। थानाध्यक्ष श्री राना ने बताया कि गुरुवार को जिला कारागार से दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया गया था। थाने पर पूछताछ की गई और फिर उनकी निशानदेही पर मुखराम द्वारा छिपाकर रखी गई बंदूक व रामविलास द्वारा रखा गया तमंचा बरामद कर लिया। हत्या में प्रयुक्त शस्त्र बरामद करने के बाद पुलिस ने शुक्रवार की शाम दोनों आरोपियों के फिर जेल भेज दिया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी