मिल-डे मील निरीक्षण अभियान फ्लाप

By Edited By: Publish:Tue, 16 Apr 2013 05:20 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2013 05:21 PM (IST)
मिल-डे मील निरीक्षण अभियान फ्लाप

हरदोई, कार्यालय संवाददाता : परिषदीय विद्यालयों में मिड-डे मील व्यवस्था में सुधार लाने के लिए जिलाधिकारी आनंद कुमार द्विवेदी ने टास्क फोर्स को हर माह कम से कम पांच-पांच विद्यालयों का निरीक्षण करने का आदेश दिया था।

टास्क फोर्स में जिला स्तर लेकर तहसील और ब्लाक स्तर तक के अधिकारी शामिल किए गए थे और निरीक्षण की समीक्षा के लिए तहसील स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक बुलाई जानी थी, लेकिन यह पूरी व्यवस्था लापरवाही की भेंट चढ़ गई है। हालत यह है कि विद्यालयों में बच्चों को खाना नहीं मिल पा रहा है और अधिकारी एक तो विद्यालय देखने जाते नहीं और दूसरे जाते भी हैं तो उन्हें बच्चों की खाली थाली दिखाई नहीं पड़ती। जानकारों का कहना है कि यह एक माह का नहीं हर माह होता है, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिलाधिकारी इस पर कड़ा रुख अख्तियार करने की बात कह रहे हैं। उन्होंने बताया कि टास्क फोर्स के निरीक्षणों की समीक्षा होगी और जो भी लापरवाही करेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी